9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द होगा चालू

प्रखंड मुख्यालय परिसर में है अवस्थित धीरे-धीरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामान हो रहा शिफ्ट निर्माण में एक करोड़ 71 लाख आयी है लागत दिघवारा : प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा के शुरू होने के आसार काफी बढ़ गये हैं. इस केंद्र में बिजली की सप्लाइ शुरू हो जाने के बाद […]

प्रखंड मुख्यालय परिसर में है अवस्थित
धीरे-धीरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामान हो रहा शिफ्ट
निर्माण में एक करोड़ 71 लाख आयी है लागत
दिघवारा : प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा के शुरू होने के आसार काफी बढ़ गये हैं. इस केंद्र में बिजली की सप्लाइ शुरू हो जाने के बाद अब धीरे-धीरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया जा रहा है.
पीएचसी कर्मियों की मानें, तो अगले 10 दिनों के अंदर केंद्र काम करना शुरू कर देगा. ऐसी पूरी संभावना है. सीएचसी के शुरू हो जाने के बाद मुख्य बाजार का पीएचसी पूरी तरह काम करना बंद कर देगा.
पहुंचने में मरीजों को होगी दिक्कत : मुख्य बाजार, दिघवारा में पीएचसी अवस्थित है, जहां इलाज कराने पहुंचनेवाले मरीजों को दिक्कतें नहीं होती है. खरीदारी करने के लिए बाजार आनेवाले लोग भी आसानी से अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श ले लेते हैं.
मगर जब प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्य करना शुरू कर देगा, तो मरीजों को पहुंचने में काफी दिक्कतें होंगी. घटनाओं के जख्मी लोगों का फर्द बयान लेने के लिए पुलिस को काफी दूरी तय करनी पड़ेगी.
संवेदक ने प्रभारी को किया भवन हैंडओवर : बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के द्वारा 30 बेडों की सुविधावाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है, जिसमें एक करोड़ 70 लाख 98 हजार 61 रुपये की लागत लगी है. बीते दिन संवेदक ने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भवन हैंडओवर कर दिया है.
शुरुआत में रहेगा संसाधनों का घोर अभाव : अस्पताल कर्मियों की मानें, तो भले ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उत्क्रमण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो जायेगा, मरीजों को छह बेडों की जगह 30 बेडों की सुविधा मिलेगी, मगर आशंका है कि शुरुआत में सीएचसी में सुविधाओं का घोर अभाव होगा, क्योंकि वरीय पदाधिकारियों द्वारा पीएचसी को सीएचसी में शिफ्ट करने का निरंतर दबाव दिया जा रहा है.
मगर, संसाधन के नाम पर अब तक सिर्फ ऑपरेशन थियेटर का एक टेबुल ही भेजा गया है. पीएचसी के पुराने बेड ही सीएचसी में शिफ्ट किये जायेंगे. डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी नहीं हुई है. दवाओं की आपूर्ति भी नाममात्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें