Advertisement
आजमीन-ए-हज को रमजान में मिलेगा तोहफा
केंद्रीय हज कमेटी की ओर से दिया जायेगा बैग छपरा : हज पर जानेवाले जिले के 117 आजमीन को रमजान में केंद्रीय हज कमेटी की ओर से तोहफा मिलेगा. यह तोहफा सामान ले जानेवाला बैग होगा. जिले के आजमीनों के बीच बैग का वितरण सोमवार को छोटा तेलपा अवस्थित मदरसा मदीनतुल ओलूम में सुबह से […]
केंद्रीय हज कमेटी की ओर से दिया जायेगा बैग
छपरा : हज पर जानेवाले जिले के 117 आजमीन को रमजान में केंद्रीय हज कमेटी की ओर से तोहफा मिलेगा. यह तोहफा सामान ले जानेवाला बैग होगा. जिले के आजमीनों के बीच बैग का वितरण सोमवार को छोटा तेलपा अवस्थित मदरसा मदीनतुल ओलूम में सुबह से 10 बजे से किया जायेगा.
मदरसा नाजिम-ए-आला व जिला हज प्रशिक्षक जावेद आलम ने बताया कि पहली बार हज कमेटी ने देश भर के आजमीनों के लिए विशेष प्रकार का बैग बनवाया है. इससे देश के आजमीनों में एकरूपता दिखेगी एवं सामान ले जाने में सहूलियत होगी.
बीआइपी द्वारा विशेष तौर पर तैयार किया गया यह बैग काफी सुविधाजनक है एवं प्रत्येक आजमीन को दो बैग प्रदान किये जायंेगा. श्री आलम ने बताया कि आजमीन से बैग की राशि पूर्व में हज कमेटी द्वारा ली जा चुकी है. वितरण के समय कोई अतिरिक्त शुल्क देय नहीं होगा. उन्होंने बताया कि बैग प्राप्त करने के लिए आजमीन को अपने साथ हज कमेटी द्वारा दिया गया बाउचर लाना होगा, वहीं महिला आजमीन को स्वयं आना आवश्यक नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement