20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सातवें दिन 40 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को सातवें दिन विभिन्न दलों के चालीस प्रत्याशियों ने नामांकन किया़

छपरा. विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी होने के सेकेंड एंड लास्ट दिन यानी सातवें दिन मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी जितेंद्र राय, तरैया से राजद प्रत्याशी के रूप में शैलेंद्र प्रताप सिंह, सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी डॉ रामानुज राय, इसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह समेत जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों से 40 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरते हुए चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. इस तरह इन सात दिनों में 66 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ इतनी रही की पूरा शहर जाम से कराहता रहा. गुरुवार तक सभी दस विधानसभा क्षेत्र के लिए 100 से अधिक नामांकन रसीद कट चुके थे. 17 अक्तूबर तकनामांकन होने हैं. ऐसे में शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है. अभी तक कई प्रत्याशी असमंजस में हैं, क्योंकि उनकी पार्टी और मुखिया ने उन्हें हरी झंडी नहीं दी है. ऐसे में प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थक भी असमंजस में हैं. जिले के लोगों का कहना है कि इस बार बड़ी पार्टियों ने बाहरी उम्मीदवारों को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है.

अर्धसैनिक बलों ने संभाली कमान

गुरुवार को सातवें दिन सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. जिला प्रशासन ने सभी चौक-चौराहे पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी है, ताकि सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त रहे. नगरपालिका चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक पूरा शहरी क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील था. हालांकि बरहमपुर चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक जाम की समस्या की वजह से आम लोग परेशान दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel