Advertisement
जानलेवा साबित होने लगा कुहासा
मांझी : छपरा-मांझी एनएच 19 पर कौरू -धौरू गांव के समीप टेंपो-व ट्रक के बीच भिड़ंत में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये तथा टेंपोचालक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब सात बजे की है. दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो मांझी से छपरा की ओर […]
मांझी : छपरा-मांझी एनएच 19 पर कौरू -धौरू गांव के समीप टेंपो-व ट्रक के बीच भिड़ंत में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये तथा टेंपोचालक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब सात बजे की है. दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो मांझी से छपरा की ओर जा रहा था और ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. दोनों वाहनों में तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बज रहा था और घना कुहासा छाया हुआ था. दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. घायल टेंपोचालक व मांझी थाना क्षेत्र के मियां पट्टी गांव के निवासी नवीन कुमार उर्फ विक्की (20 वर्ष) की मौत इलाज के लिए छपरा ले जाते समय रास्ते में हो गयी.
इस घटना में दक्षिण टोला निवासी हरि यादव (25 वर्ष), माया देवी (35 वर्ष), धनी छपरा गांव के निवासी शहीद जवान की पत्नी सोना देवी, मां राजकुमारी देवी, भाई संदीप कुमार घायल हैं.
घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुशवाहा पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व टेंपो को जब्त कर लिया. दुर्घटना के बाद ट्रकचालक फरार हो गया. घायलों का उचित उपचार नहीं होने पर जिला पार्षद पंकज सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर हंगामा किया और अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था से सिविल सजर्न को मोबाइल पर अवगत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement