छपरा (सारण) : विद्युत विभाग के अधिकारियों की करामात से उपभोक्ता परेशान हैं. एक वर्ष पहले विद्युत कनेक्शन ले चुके उपभोक्ताओं पर भी विभाग द्वारा अवैध उपभोक्ता बता कर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. यह मामला शहर की नारायणपुर कॉलोनी का है.
रामेश्वर सिंह ने 20 जून, 2012 को कनेक्शन के लिए आवेदन दिया और 27 जून, 2012 को कनेक्शन दिया गया, जिसकी सभी प्रक्रिया पूरी हो गयी और राशि भी जमा कर दी गयी. इसके बाद काफी भाग-दौड़ की, तो विद्युतकर्मियों ने कनेक्शन जोड़ दिया.
इसी बीच सात जून, 2013 को विद्युत विभाग ने श्री सिंह के खिलाफ भगवान बाजार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें श्री सिंह पर अवैध कनेक्शनधारी होने का आरोप है. विद्युत विभाग के अधिकारियों के इस कारनामे से उपभोक्ता हैरत में हैं. इसके खिलाफ उपभोक्ता ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत पत्र में कहा गया है कि यह तो एक उदाहरण है, इस तरह के कई उपभोक्ता हैं, जिन्हें बिना जांचे-परखे ही विभाग के अधिकारी गलत मुकदमे में फंसा रहे हैं. अवैध ढंग से टोका फंसानेवालों के खिलाफ विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई, सराहनीय है, लेकिन वैध उपभोक्ताओं को भी फर्जी मुकदमे में फंसाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
इस तरह की कार्रवाई पर शीघ्र रोक लगाने और मनमानी करनेवाले विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.