छपरा (सारण) : शोषण, दमन व अत्याचार के खिलाफ चंद्रवंशी समाज के लोग एकजुट हों और संघर्ष करें. ऐसा करने पर ही उन्हें अपना हक व अधिकार मिल सकेगा. उक्त बातें चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमलेश प्रसाद चंद्रवंशी ने रविवार को जरासंध भवन में मंच की ओर से आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए कहीं. उन्होंने समाज के लोगों से राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र से अति पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की मांग करते हैं.
केंद्रीय सेवाओं में 27 में से 18 प्रतिशत आरक्षण अति पिछड़ा का अलग करो. उन्होंने लोकसभा और विधानसभा में भी अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की वकालत की. मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष प्रसाद चंद्रवंशी ने विकास के 12 सूत्री एजेंडे पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों का भी चुनाव हुआ, जिसमें काशीनाथ चंद्रवंशी को जिला संयोजक, गुड्डू चंद्रवंशी को सहायक संयोजक, वार्ड पार्षद प्राण कुमार चंद्रवंशी को नगर व सदर प्रखंड अध्यक्ष, उमेश चंद्रवंशी को सोनपुर, कौशल कुमार सिंह को गड़खा का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया.
बैठक को कमलेश सिंह चंद्रवंशी, वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, मुंशी प्रसाद चंद्रवंशी, मोहन चंद्रवंशी, ताजन चंद्रवंशी, उमेश सिंह चंद्रवंशी, गुड्डू चंद्रवंशी, पिंटू सिंह, दुर्गेश चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, हरेन चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, श्रीनिवास चंद्रवंशी समेत अन्य ने संबोधित किया.