छपरा (सदर) : बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष के निर्देशानुसार पदाधिकारियों की टीम ने छपरा पहुंच कर डबल डेकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. वहीं डबल डेकर निर्माण की गति को और तेज करने की संभावना की जानकारी ली. इस दौरान राज्य मुख्यालय से विभाग के अभियंता प्रमुख सह एमडी उमेश कुमार, उप मुख्य अभियंता मो साकिर अली के अलावा कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार आदि शामिल थे.
Advertisement
डबल डेकर निर्माण में तेजी लाने की संभावनाओं को तलाशा
छपरा (सदर) : बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष के निर्देशानुसार पदाधिकारियों की टीम ने छपरा पहुंच कर डबल डेकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. वहीं डबल डेकर निर्माण की गति को और तेज करने की संभावना की जानकारी ली. इस दौरान राज्य मुख्यालय से विभाग के अभियंता प्रमुख सह एमडी उमेश […]
पदाधिकारियों ने गांधी चौक से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक व नगर पालिका चौक से राजेंद्र सरोवर होते हुए बस डीपों तक की सड़क में चल रहें करोड़ों रुपये का कार्यों की गुणवत्ता की भी जानकारी ली. पदाधिकारियों ने कहा कि डबल डेकर निर्माण की गति को तेज करने के संबंध में वे अपनी रिपोर्ट विभाग के अध्यक्ष को सौंपेगें. इस अवसर पर निर्माण कंपनी एनसीसी के डीजीएम दिनेश्वर पांडेय आदि उपस्थित थे.
एनएचएआइ ने बाइपास पर पेड़ों के ट्रांसलोकेशन से रोका : बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देख-रेख में वन, पर्यावरण व जलवायू परिवर्तन विभाग की अनुमति के बाद 162 पेड़ों के ट्रांसलोकेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एनएचएआइ ने छपरा शहर से उत्तर बाइपास के किनारे पेड़ों के ट्रांसलोकेशन से रोक दिया.
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार के अनुसार एनएचएआइ के कार्यपालक अभियंता ने यह कहते हुए पेड़ों के ट्रांसलोकेशन को रोक दिया कि छपरा-बाइपास अभी टू लेन ही बना है, जबकि उसे फोरलेन बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण के साथ विभाग में प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा एनएचएआइ को फोरलेन बनाने के बाद अपने देख-रेख में पौधारोपण भी कराना है. ऐसी स्थिति में इन पेड़ों के ट्रांसलोकेशन से फोरलेन के निर्माण में बाधा आयेगी.
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने कहा कि अब पेड़ों के ट्रांसलोकेशन का कार्य छपरा-रेवा रोड में एनएचएआइ में किया जा रहा है. वहीं जो भी पेड़ छपरा-बाइपास में ट्रांसलोकेट किये गये है. उन्हें भी छपरा-रेवा रोड में पुन: ट्रांसलोकेट कर दिया जायेगा. मालूम हो कि डबल डेकर निर्माण में 162 पेड़ के बाधा बने हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement