Advertisement
सोनपुर मेला : सुंदर सुभूमि भैया भारत के देसवा मोरे प्राण बसे हिम…
झूला, जादू घर, पशु बाजार समेत अन्य चीजों के साथ पर्यटकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उठाया आनंद सोनपुर (सारण) : हरिहर क्षेत्र मेला परिसर में बुधवार को पर्यटकों की काफी भीड़ दिखी. लोगों ने पशु मेले के साथ अन्य चीजों का आनंद उठाया. वहीं, हरिहर क्षेत्र मेला परिसर में पर्यटन विभाग के मंच पर सांस्कृतिक […]
झूला, जादू घर, पशु बाजार समेत अन्य चीजों के साथ पर्यटकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उठाया आनंद
सोनपुर (सारण) : हरिहर क्षेत्र मेला परिसर में बुधवार को पर्यटकों की काफी भीड़ दिखी. लोगों ने पशु मेले के साथ अन्य चीजों का आनंद उठाया. वहीं, हरिहर क्षेत्र मेला परिसर में पर्यटन विभाग के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.
इसका श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया. मंच से लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने बटोहिया गीत सुंदर सुभूमि भैया भारत के देसवा, मोरे प्राण बसे हिम खोह रे बटोहिया, गंगा जमुना मां के झिलमिल पनिया से झमकी सरजू लहरा वे रे बटोहिया, मोरे प्राण बसे गंगा धार रे बटोहिया गीत पेश किया. बिहार प्रांत की सांस्कृतिक विरासत को समाहित करता गीत जिस धरा पर हमने जन्म लिया वही हमारा मान है, ए बिहार की धरती तुझ पर जीवन कुर्बान है को भी श्रोताओं ने खूब पसंद किया. वहीं, स्थानीय कलाकारों एवं सुरभि कला मंच के कलाकारों ने अपने कला के प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
जड़ता के खिलाफ राज्य सरकार कर रही है काम : नीरज
सोनपुर (सारण) : सत्ता केवल सत्ता का भोग करने के लिए नहीं मिलती है. इसलिए लोगों के कल्याण के लिए हमेशा काम करना चाहिए. हमारी सरकार सामाजिक जड़ता के खिलाफ काम कर रही है.
उक्त बातें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने सोनपुर मेले विभागीय प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के पश्चात पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि सोनपुर मेले का अपना धार्मिक,अध्यात्मिक तथा ऐतिहासिक महत्व है. समय के साथ कुछ बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले साल के आंकड़े गवाह है कि लोगों की भागीदारी मेले में बढ़ी है.
आनेवाले समय में शिक्षा का हब बनेगा बिहार : कृष्णनंदन
सोनपुर : जीवन की दशा और दिशा बदलने में बेहतर शिक्षा का काफी महत्व है. पिछले कुछ वर्षो में हमारी सरकार ने बिहार में नये वातावरण का निर्माण किया है. अन्य क्षेत्रों की तरह हम शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आनेवाले समय में बिहार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा हब बनेगा. उक्त बातें बुधवार को सोनपुर मेले में विभागीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयासरत है. शिक्षा मे सुधार को लेकर कई योजनाएं बनायी गयी हैं.
पटना : जीएम आज करेंगे रेल ग्राम का उद्घाटन
पटना : पूर्व मध्य रेल की ओर से सोनपुर मेले में रेल ग्राम बनाया गया है. इस रेल ग्राम में यांत्रिक विभाग ने इंजन व विभिन्न प्रकार के डिब्बे, यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का विस्तृत ब्योरा, सिग्नल व दूरसंचार सिस्टम और वेस्ट मेटेरियल से निर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगायी गयी है. इसका उद्घाटन गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी करेंगे. उद्घाटन समारोह में सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता और जोन के आलाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement