मांझी : मांझी पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ शराब की बड़ी खेप पकड़ने में गुरुवार को महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. शराब को मधुमक्खी पालने वाले बॉक्स के नीचे ट्रक में छिपा कर ले जाया जा रहा था. थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी शराब की बड़ी खेप तस्कर जयप्रभा सेतु के रास्ते बिहार में लेकर आ रहा है. इस सूचना के आधार पर गुरुवार को जयप्रभा सेतु पर वाहन जांच शुरू कर दिया गया.
Advertisement
पुलिस ने शराब की खेप पकड़ी तीन धराये, ट्रक और कार जब्त
मांझी : मांझी पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ शराब की बड़ी खेप पकड़ने में गुरुवार को महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. शराब को मधुमक्खी पालने वाले बॉक्स के नीचे ट्रक में छिपा कर ले जाया जा रहा था. थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी शराब की बड़ी […]
इस क्रम में शराब लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिए. इस बीच एक को भी शराब के साथ पकड़ा गया. कार लेकर चालक ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस जब ट्रक को रोक कर जांच कर रही थी, उसी समय शराब के साथ एक कार जा रही थी. जांच टीम ने कार सवार को भी पकड़ लिया और जांच करने पर उसमें से 20 कार्टन शराब बरामद किया गया. ट्रक पर 297 कार्टन शराब लदा हुआ था.
कार और ट्रक से बरामद शराब की मात्रा 2802 लीटर बतायी जाती है. पुलिस ने ट्रक चालक व कार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार किये गये लोगों में कार चालक वैशाली थाना क्षेत्र के रामपुर धुराओ गांव के निवासी उमेश राय के पुत्र विपिन कुमार और ट्रक चालक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के डांवा गांव के निवासी गुरुदेव सिंह का पुत्र बूटा सिंह और खलासी राजस्थान के चुरू जिले के तारा नगर थाना क्षेत्र के गाजुपारा गांव के निवासी बामर लाल शामिल हैं.
बरामद शराब हरियाणा और उत्तरप्रदेश का बना हुआ है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये होने का अनुमान है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को शराब से जुड़े कई लोगो की जानकारी दी है.जानकारी के बाद पुलिस आधा दर्जन शराब के धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement