छपरा (सदर) : जिले की विभिन्न परियोजनाओं में 1054 सहायिकाओं एवं सेविकाओं के पदों पर नियोजन के लिए विभिन्न पंचायतों में आइसीडीएस के प्रावधानों के तहत आम सभा का आयोजन किया जा रहा है. परंतु, आमसभा के आयोजन, पैनल बनाने तथा आमसभा के दौरान येन-केन प्रकारेण वास्तविक अभ्यर्थी को नजरअंदाज कर अपने चहेते अभ्यर्थी को चयनित कराने के लिए कहीं स्थानीय प्रतिनिधि तो कहीं विभागीय स्थानीय स्तर के कर्मी की संलिप्तता आमसभा के दौरान शांतिपूर्ण नियोजन व नियोजन पत्र देने की प्रक्रिया में बाधा बन रही है.
Advertisement
सहायिका व सेविका की बहाली में कुछ कर्मियों की कारगुजारियां बन रहीं प्रशासनिक प्रयास में बाधा
छपरा (सदर) : जिले की विभिन्न परियोजनाओं में 1054 सहायिकाओं एवं सेविकाओं के पदों पर नियोजन के लिए विभिन्न पंचायतों में आइसीडीएस के प्रावधानों के तहत आम सभा का आयोजन किया जा रहा है. परंतु, आमसभा के आयोजन, पैनल बनाने तथा आमसभा के दौरान येन-केन प्रकारेण वास्तविक अभ्यर्थी को नजरअंदाज कर अपने चहेते अभ्यर्थी को […]
हालांकि जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की सख्ती व पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय से समन्वय के कारण विभिन्न स्थानों पर होने वाली आमसभा के दौरान स्थानीय पुलिस की तैनाती की भी व्यवस्था की गयी है. बावजूद कहीं मारपीट करने, कहीं आम सभा में हंगामा करने, तो कहीं अपने चहेते उम्मीदवार को नियोजनपत्र दिलाने के लिए स्थानीय दबंग प्रतिनिधि अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं.
इसे लेकर आमसभा के दौरान उपस्थित आइसीडीएस की अधिकतर पर्यवेक्षिका व अन्य कर्मी भी भयभीत हैं. आइसीडीएस की डीपीओ वंदना पांडेय की मानें तो छपरा ग्रामीण, मढ़ौरा तथा सोनपुर प्रखंड में अभी सहायिका-सेविका की बहाली नहीं हो रही है. उसके लिए रोस्टर तैयार हो रहा है, शेष परियोजनाओं में 1054 सेविका-सहायिका की बहाली की जानी है.
शिकायत पत्रों को निबटाने का काम भी कर रहे संबंधित पदाधिकारी
आइसीडीएस की डीपीओ वंदना पांडेय की मानें तो जिले में विभिन्न स्थानों पर आमसभा के दौरान हंगामा, मारपीट, पक्षपात आदि की लगभग डेढ़ हजार शिकायतें मिली हैं. इसके आलोक में 100 से ज्यादा पंचायतों में दोबारा आमसभा कराने का आदेश भी दिया गया है.
वहीं अन्य किसी भी प्रकार की अनियमितता को लेकर भी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व पर्यवेक्षिका को हिदायत दी गयी है जिससे अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं रहे. वहीं जहां भी अनियमितता की शिकायत मिलती है, वहां कार्रवाई भी की जाती है.
तभी तो एकमा प्रखंड की पर्यवेक्षिका जहान्वी राज के द्वारा अनियमितता बरते जाने के आरोप में सीडीपीओ की शिकायत पर जिला पदाधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षिका को संविदामुक्त करने की कार्रवाई भी की गयी है. वहीं सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी हिदायत दी जा रही है, जिससे अनियमितता की गुंजाइश नहीं रहे.
प्रशासन डाल-डाल तो नियोजनपत्र दिलाने में जुड़े माफिया पात-पात
समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सहायिका-सेविका की बहाली को बेहतर ढंग से संचालित कराने के लिए जिला पदाधिकारी के स्तर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं, कुछ प्रखंडों में प्रखंड से लेकर पर्यवेक्षिका तक की मिलीभगत के कारण अनियमितताएं की जा रही हैं. इस सहायिका-सेविका की बहाली में एक माफिया की बात मानें तो डेढ़ से दो लाख रुपये तक वसूली कर ही सैकड़ों स्थानों पर बहाली की गयी है. हालांकि माफिया की बातों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच की बात है.
जिले की एक सीडीपीओ, जो काफी राजनीतिक पकड़ वाली हैं, उनके द्वारा तो छपरा शहर के ही एक माफिया के घर पर पर्यवेक्षिकाओं को बुलाकर पैनल तैयार कराया गया है, जिसमें संबंधित माफिया द्वारा दर्जनों लोगों से बहाली के नाम पर वसूली भी की गयी है. इसे लेकर आम लोगों में भी चर्चाएं हैं. वहीं वास्तविक हकदारों को पछताने के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लग रहा है.
क्या कहते हैं डीएम
सहायिका-सेविका की बहाली के लिए आमसभा के आयोजन का काम विभिन्न प्रखंडों में चल रहा है. इस दौरान जो भी अनियमितता या हंगामे आदि की शिकायतें मिलती हैं, उसपर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, आवश्यकता अनुसार संबंधित आमसभा को रद्द कर दूसरी तिथि भी घोषित की जा रही है.
बहाली में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मी के खिलाफ शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं, अभ्यर्थियों से अपील है कि वे बिचौलियों के बहकावे में नहीं आकर नियमानुसार आमसभा में शामिल हों. यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता होती है, तो वे उचित माध्यम से शिकायत करें. अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
सुब्रत कुमार सेन, डीएम, सारण
सेविका के चयन में अनियमितता की शिकायत
तरैया. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका बहाली की प्रक्रिया में घोर अनियमितता व धांधली करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बहाली में मनमानी को लेकर अब अधिकांश लोगों ने शिकायत दर्ज करना प्रारंभ कर दिया है तथा कोर्ट की भी शरण लेने लगे हैं. प्रखंड की पचौड़र पंचायत के वार्ड संख्या छह में आंगनबाड़ी सेविका के चयन में पर्यवेक्षिका द्वारा रुपये लेकर बहाली में हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में आवेदिका पूजा कुमारी ने महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी के खिलाफ एक शिकायत प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी सारण को दिया है. दिये गये शिकायत प्रतिवेदन में आवेदिका पूजा कुमारी ने आरोप लगाया है कि मैं अपने वार्ड छह में सेविका पद की अभ्यर्थी हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement