छपरा. 23 मार्च को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन व राजेंद्र कॉलेज के परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. सभी अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जहां से अभ्यर्थी निर्धारित प्रक्रिया के तहत एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट में 1321 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं 221 वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पैट, बेट या नेट क्वालीफाइ कर लिया है. उसके बावजूद भी उन्होंने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाइ किया था. वह अब सीधे इंटरव्यू की प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे. इंटरव्यू के लिए वेटेज अंक पहले निर्धारित कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के उपरांत वेजेट अंक के आधार पर पीजी के 17 विभागों में शोध के लिए दाखिला लिया जायेगा.तीन घंटे की होगी परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे निर्धारित की गयी है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. जिसमें दो पेपर सम्मिलित है. पहला पेपर एक घंटे का होगा. जबकि दूसरे पेपर की अवधि दो घंटे निर्धारित की गयी है. पहला पेपर दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक होगा. इसके बाद आधे घंटे के ब्रेक के उपरांत दूसरा पेपर दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक लिया जायेगा. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर ऑब्जर्वर की टीम भी गठित की गयी है. दोनों ही केंद्रों पर परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. वहीं एडमिट कार्ड के साथ किसी भी एक पहचान पत्र की मूल कॉपी साथ लेकर आना होगा.पीजी के 17 विभागों में होगा नामांकन
पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कोर्स वर्क के अंतर्गत विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान व मानविकी के अंतर्गत भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में नामांकन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है