तरैया. थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला समेत 13 लोग घायल हो गये है. घायलों में अजहरुद्दीन, अजहर अली, शौकत अली, अजीज, इब्रान आलम, हसन राजा, मो.नईम, जुबैर अख्तर, कलामुद्दीन, मो. जमालुद्दीन, मो. अरमानुल्लाह, जुममाद्दीन, शकीला बेगम, हसीना बेगम शामिल है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार तरैया रेफरल अस्पताल में हुआ. इस संबंध में घायल दोनों पक्षों से थाने में एक – दूसरे को आरोपित करते हुए अलग-अलग आवेदन दिया गया है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं देसी कट्टा के साथ पकड़े गये उसरी चांदपुरा गांव निवासी बिहारी लाल महतो को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को बिहारी लाल महतो को डायल 112 की टीम ने नेवारी गांव स्थित मुख्य सड़क पर घायल अवस्था में उठा कर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं तलाशी के दौरान घायल बिहारी लाल महतो के बाइक के डिक्की से देसी कट्टा बरामद किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

