छपरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुदृढ़ व प्रखर नेतृत्व में भारत सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. बिहार हमेशा से सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों के साथ ही अन्य बलों में अपनी सेवाओं के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाता है. इसलिए राफेल लड़ाकू विमान के एक स्क्वाड्रन बिहार के किसी एयरफोर्स स्टेशन पर होना चाहिए.
Advertisement
राफेल लड़ाकू विमान के बिहार में स्क्वाड्रन की रूडी ने की मांग
छपरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुदृढ़ व प्रखर नेतृत्व में भारत सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. बिहार हमेशा से सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों के साथ ही अन्य बलों में अपनी सेवाओं के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाता है. इसलिए राफेल […]
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से राफेल लड़ाकू विमान के बिहार में स्क्वाड्रन की मांग करते हुए कही. रूडी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह करते हुए कहा है कि आकाशीय सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर राफेल के स्क्वाड्रन बिहार के तीन वायु सेना केंद्रों बिहटा, दरभंगा या पूर्णिया में से किसी एक पर किया जा सकता है. मालूम हो कि कॉमर्सियल पायलट श्री रुडी ने सन 2017 में राफेल लड़ाकू विमान भी उड़ाया है. इसके पहले रूडी ने सुखोई भी उड़ाया था.
रूडी ने रक्षा मंत्री से कहा कि उत्तर पूर्व की संवेदनशीलता और राष्ट्रीय सुरक्षा के कारण राफेल के एक स्क्वाड्रन को भारतीय वायु सेना द्वारा बिहार में स्थित बिहटा दरभंगा या पूर्णिया एयर स्टेशन पर तैनात किया जाना चाहिए. पटना के बिहटा, पूर्णिया और दरभंगा में वायुसेना के प्रमुख केंद्र हैं जहां विशाल रनवे वाला हवाईअड्डा भी है. पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के सीमा क्षेत्रों की हिफाजत के लिए बिहार में राफेल विमान के स्क्वाड्रन की आवश्यकता सांसद जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement