जहानाबाद : देश के किसी भी शहर में एनएच की तस्वीर खूबसूरत नजर आती है. चार या छह लेन की चकाचक सड़कों पर सरपट दौड़ती गाड़ियां विकास की तेज रफ्तार का एहसास देती हैं, पर जहानाबाद में एनएच की तस्वीर की हकीकत कुछ अलग ही नजर आती है. शहर के होरिलगंज एसबीआइ बैंक के सामने एनएच 83 पर घुटने भर जमा पानी संबंधित विभागों की नाकामी और लापरवाही की लंबी कहानी है, जहां हल्की बारिश के बाद इकट्ठा पानी महीनों तक जमा रहता है.
Advertisement
नप के दावों की खुली पोल, गर्मी में भी एनएच की सड़कों पर रहता है पानी
जहानाबाद : देश के किसी भी शहर में एनएच की तस्वीर खूबसूरत नजर आती है. चार या छह लेन की चकाचक सड़कों पर सरपट दौड़ती गाड़ियां विकास की तेज रफ्तार का एहसास देती हैं, पर जहानाबाद में एनएच की तस्वीर की हकीकत कुछ अलग ही नजर आती है. शहर के होरिलगंज एसबीआइ बैंक के सामने […]
बैंक आने-जाने वाले, वाहनचालकों, दुकानदारों, पैदल चलनेवाले राहगीरों सभी को इससे काफी परेशानी होती है. दरधा पुल के थोड़े पहले जलजमाव के कारण यहां अक्सर जाम लग जाता है. वहीं गुजरते वाहनों से पानी के छीटें जब पैदल यात्रियों पर पड़ते हैं तो लड़ाई-झगड़े की नौबत तक आ जाती है. शहरवासियों, सामाजिक संगठनों के द्वारा कई बार जिला प्रशासन से इस जल-जमाव को दूर करने की मांग किया जाता रहा है.
कुछ महीने पूर्व समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए नगरवासियों और राजद कार्यकर्ताओं ने जल-जमाव में धनरोपनी भी की थी. एनएच पर धनरोपनी के बाद मुद्दे ने तूल पकड़ा. जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में जमा पानी को निकलवाया गया, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से पानी जमा होने लगा.
वतीस भवंरिया से दरधा पुल के बीच दोनों तरफ होता है जलजमाव : वतीस भवंरिया मोड़ के बाद एनएच के दोनों तरफ पानी जमा रहता है, जिससे अगल-बगल के दुकानदारों और राहगीरों को बहुत परेशानी होती है.
जल-जमाव से निबटने के लिए कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे नीची जमीन में मिट्टी का भराव भी कराया गया था, जिससे जलजमाव से स्थायी तौर पर राहत मिली थी, लेकिन नगर पर्षद कर्मियों द्वारा उस मिट्टी को फिर से हटवा लिया गया, जिससे जल-जमाव की समस्या फिर से होने लगी. दुकानदारों का कहना है कि दुकान के आगे पानी के जमा रहने से दुकानदारी प्रभावित होती है.
नगर पर्षद द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही समस्या को दूर कर दिया जायेगा, लेकिन अभी तक स्थिति जस-की-तस बनी है. डीएम नवीन कुमार ने पदभार संभालते ही जल-जमाव की समस्या को दूर करने के लिए नाला निर्माण का आदेश दिया दिया था और तत्काल प्रभाव से काम भी प्रारंभ करवा दिया था, जिसके बाद शहरवासियों में एक आशा सी जगी थी कि सुस्त प्रशासन अब चुस्त हो गया, लेकिन महीने बीत गये अभी तक समस्या से निजात नहीं मिली है.
तीन दिनों पूर्व हुई बारिश के बाद एनएच पर तालाब का दृश्य उत्पन्न हो गया था, जिससे नगर पर्षद के सभी दावों की पोल खुल गयी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नाले का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है. जल्द ही शेष निर्माण कार्य भी पूरा करा लिया जायेगा. एनएच पर जमा पानी को मोटर पंप लगाकर निकाला गया है. नाले के निर्माण के बाद जल-जमाव की समस्या समाप्त हो जायेगा.
मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement