Advertisement
डीएम ने कोषांगों के वरीय पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक
छपरा (सदर) : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिले में गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी व पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार की शाम की. डीएम ने बैठक के दौरान भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में दो चरण में चुनाव कराने की तिथि निर्धारित करने के बाद उत्पन्न स्थिति […]
छपरा (सदर) : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिले में गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी व पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार की शाम की.
डीएम ने बैठक के दौरान भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में दो चरण में चुनाव कराने की तिथि निर्धारित करने के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों को बेहतर निर्वहन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति चुनाव कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
बैठक के दौरान कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, इवीएम-वीवीपैट कोषांग आदि तमाम कोषांगों के कार्यों की प्रगति को जाना. साथ ही कई आवश्यक निर्देश भी दिये. बैठक में छपरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अरुण कुमार, डीडीसी सुहर्ष भगत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement