11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा में बस पलटने से 12 जख्मी, दो की हालत गंभीर

मशरक (सारण) : मशरक-मलमलिया एसएच-73 पर बहरौली बाजार के पास बस पलटने से उसमें सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.रविवार की सुबह यात्रियों से भरी हिमगिरि ट्रैवल्स की डेली सर्विस बस गोपालगंज से पटना जा रही थी. इसी बीच यह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, […]

मशरक (सारण) : मशरक-मलमलिया एसएच-73 पर बहरौली बाजार के पास बस पलटने से उसमें सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.रविवार की सुबह यात्रियों से भरी हिमगिरि ट्रैवल्स की डेली सर्विस बस गोपालगंज से पटना जा रही थी. इसी बीच यह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जिन दो यात्रियों को इलाज के लिए लाया गया है, उनकी स्थित बेहद नाजुक बनी हुई है. दोनों का बायां हाथ कट गया है.

वहीं, सिर में भी काफी चोटें आयी हैं. दोनों गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर सलेमपुर के 20 वर्षीय चंदन राम व गोपालपुर मौनिया चौक निवासी 49 वर्षीय सुरेंद्र चौरसिया हैं. अन्य घायलों में सरिता देवी, विजयहाता सीवान, पप्पू सिंह, विनीता देवी, पचैनपट्टी गोपालगंज, धनंजय शर्मा, बरदहिया मढ़ौरा, मो कासिम, गोपालगंज, मोहन मांझी, थावे, कृष्णानंद यादव, थावे और रोहित कुमार, बरहनी बाजार सीवान शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel