11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

छपरा : छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तीजलाल जान पर गांव में हनुमान मंदिर के पास रविवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. जिससे तीनों युवकों की मौत हो गयी. घटना के बाद उक्त गांव में कोहराम मच गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर […]

छपरा : छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तीजलाल जान पर गांव में हनुमान मंदिर के पास रविवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. जिससे तीनों युवकों की मौत हो गयी. घटना के बाद उक्त गांव में कोहराम मच गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गयी. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे. घटना उस समय हुई जब तीनों युवक शीतलपुर से बाइक से उन्हचक लौट रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और तीनों की जान चली गयी. मृत तीन युवकों में एक दिघवारा व दो तरैया थाना क्षेत्र का निवासी हैं. मृतकों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक निवासी शत्रुघ्न शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र सुबोध शर्मा, तरैया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव निवासी विक्रमा शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र बुलेट शर्मा व इसी थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव निवासी बृजकिशोर पाठक के 20 वर्षीय पुत्र मनोरंजन पाठक के रूप में हुई है. घटना के बाद लगभग छह घंटे तक छपरा-हाजीपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा.

मिली जानकारी के मुताबिक सुबोध अपने दोनों दोस्तों के साथ दिन में सोनपुर मेला घूमकर उन्हचक लौटा था. रात में दोनों दोस्तों के साथ बाइक से शीतलपुर बाजार गया था. लौटने के क्रम छपरा से सोनपुर जा रहे धान लदे एक ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में गांव के हनुमान मंदिर के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उक्त बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और बाइक का पिछला हिस्सा ट्रक में जा घुसा. इस घटना में बाइक के परखचे उड़ गये और उस पर सवार तीनों युवक अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, तीनों को मृत घोषित कर दिया गया.

घटना के बाद लोगों ने तीनों शवों को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर रखकर सड़क जाम कर दिया. जाम पर अड़े लोग मृतकों के परिजनों को प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा देने व दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. सूचना पर दिघवारा सीओ जावेद आलम, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में सीओ ने परिजनों को सरकारी नियमानुसार आपदा सहायता के तहत चार-चार लाख रुपये की राशि दिलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर लगभग तीन बजे सुबह में तीनों शवों को पुलिस ने रोड से हटाया. पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि, ड्राइवर व खलासी भागने में सफल रहे. मृतक सुबोध के पिता शत्रुघ्न शर्मा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel