Advertisement
सारण : चाय दुकान में घुसी कार दादा-पोते की गयी जान
आक्रोशितों ने कारचालक को बनाया बंधक तरैया (सारण) : थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 पर भटौरा कोल्ड स्टोरेज के समीप मढ़ौरा की तरफ से तेज गति से आ रही मारुति सुजुकी कार बेकाबू होकर एक दुकान में घुस गयी. मारुति की ठोकर से रिटायर्ड सेना के जवान व उनके पोते की मौत हो गयी. […]
आक्रोशितों ने कारचालक को बनाया बंधक
तरैया (सारण) : थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 पर भटौरा कोल्ड स्टोरेज के समीप मढ़ौरा की तरफ से तेज गति से आ रही मारुति सुजुकी कार बेकाबू होकर एक दुकान में घुस गयी.
मारुति की ठोकर से रिटायर्ड सेना के जवान व उनके पोते की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार कार मढ़ौरा की तरफ से काफी तेज गति से आ रही थी. भटौरा कोल्ड स्टोरेज के समीप ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर चाय दुकान में जा घुसी.
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल मढ़ौरा पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक भटौरा निवासी मनोज प्रसाद का पुत्र शिव कुमार है. चिकित्सकों ने अन्य तीन घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय रिटायर्ड सेना के जवान व चाय दुकानदार जनार्दन प्रसाद की भी मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी. पहले और पोता और फिर दादा की मौत से गांव में मातम छा गया.
वहीं घायलों में अफजलपुर गांव निवासी व दूध व्यवसायी रामप्रवेश राय व सरेया बसंत निवासी रमेश राय का उपचार सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. रामप्रवेश राय चाय दुकान पर दूध देने आये हुए थे. वहीं रमेश राय दुकान पर चाय पीने आये हुए थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक को बंधक बना लिया.
सूचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित कर ग्रामीणों से चालक को मुक्त कराकर थाना ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement