छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवरिया हड्डी फैक्टरी के पास सड़क दुर्घटना में घायल तेनुआ पंचायत के मुखिया दिलीप मांझी की मौत मंगलवार को हो गयी. घायल को इलाज के लिए शहर के भरत मिलाप चौक के पास डॉ ललित किशोर के यहां भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन हंगामा करने लगे. सूचना पाकर मौके पर भगवान बाजार थाना के सअनि रमेश कुमार पांडेय व हरिशंकर राम दल-बल के साथ पहुंचे और हंगामे को शांत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस मामले में मृतक के भाई सतीश मांझी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है चिकित्सक की लापरवाही के कारण मुखिया की मौत हो गयी. मुखिया की मौत की खबर मिलते ही काफी संख्या में परिजनों के अलावा पंचायत के ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि पहुंच गये. घटना के बाद पंचायतवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी. मुखिया दिलीप मांझी अपने पंचायत में काफी लोकप्रिय थे. परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है और मातम का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मुखिया मांझी सोमवार की रात में किसी रिश्तेदार के यहां जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए लिये गये थे और वापस लौटने के दौरान दुर्घटना के शिकार हो गये. दुर्घटना में उनका एक पैर टूट गया था और बेहतर इलाज के लिए डॉ ललित किशोर यहां भर्ती कराया गया था. मंगलवार को दोपहर के समय अचानक मुखिया की मौत हो गयी और मौत होने के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया. इस पर परिजन नाराज हो गये और हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया. भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.