छपरा. सारण में मैट्रिक की तीसरी दिन की भी परीक्षा बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. द्वितीय भारतीय भाषा के तहत संस्कृत की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में था. उड़न दस्ता टीम हर आधे घंटे पर पहुंच रही थी. ऐसे में परीक्षार्थियों का नकल का कोई भी ट्रिक काम नहीं आया. केंद्र के बाहर से लेकर अंदर तक इतनी कड़ाई थी कि एक भी चीट पुर्जा अंदर नहीं जा पाया. लेट लतीफ पहुंचने वालों के साथ भी अधिकारी कड़ाई से पेश आये. सभी जगह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेशों के तहत परीक्षा होती दिखी. दोनों पाली की परीक्षा में सर्वाधिक 1164 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
विलंब से पहुंचने की आदत से बाज नहीं आ रहे परीक्षार्थी
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन भी परीक्षार्थी कई केदो पर 15 से 20 मिनट की लेट से पहुंचे. परीक्षा केंद्र के अधीक्षकों ने परीक्षार्थियों को फटकार लगाया तब जाकर प्रवेश दिया. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक परीक्षार्थी ने बताया कि पहले क्वेश्चन आउट का इंतजार था अब जानबूझकर विलंब किया जाता है क्योंकि लेट से जायेगे तो जांच पड़ताल ज्यादा देर तक नहीं होगी. हालांकि मजिस्ट्रेट और केंद्र अधीक्षक भी इस बात को समझ चुके हैं और जांच पड़ताल को और तेज कर चुके हैं. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की जा रही थी. हर जगह उद्घोषणा हो रही थी ताकि सभी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा हॉल में प्रवेश कर पाये. शिक्षक यह कहते सुने गये की 9:00 बजे सुबह तक सभी को एंट्री दी जायेगी, उसके बाद किसी की भी एंट्री नहीं होगी.परीक्षार्थी बोले-संस्कृत में हुई परेशानी
तीसरी दिन की परीक्षा संस्कृत विषय की थी ऐसे में सबको गणित से अधिक टेंशन था. जिन्होंने अच्छी तरह से पढ़ाई की थी उनके पेपर अच्छे गये लेकिन जिन्होंने संस्कृत की पढ़ाई बेहतर ढंग से नहीं की थी उनको परेशानी हुई. परीक्षार्थी सावित्री कुमारी, श्रुति कुमारी, अनिता कुमारी, आकांक्षा कुमारी आदि ने बताया कि उन्होंने संस्कृत के सभी प्रश्नों को बनाया है और बेहतर उत्तर भी दिया है अनुवाद में थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन ध्यान से देखने पर वह भी बेहतर ढंग से बन गये. परीक्षार्थी अनुष्का, सुनंदा आदि ने बताया कि व्याकरण से जुड़े जितने भी प्रश्न थे वह कठिन थे ऑब्जेक्टिव बनाकर प्रयास किया गया कि किसी तरह संस्कृत में पास मार्क्स आ जाये.किस पाली में कितने परीक्षार्थी
मैट्रिक की तीसरे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में 32715 परीक्षार्थी तो द्वितीय पाली में 33115 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस तरह कुल उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 65870 रही. जबकि फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 67034 था इस तरह 1164 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. यानी इतने परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुये. इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति को केंद्र अधीक्षक भी नहीं पचा पा रहे हैं.क्या कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी
जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा चल रही है. तीसरे दिन संस्कृत की परीक्षा मे भी आ एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया. कहीं भी नकल नहीं हो रहा है.विद्यानंद ठाकुर ,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है