गड़खा : थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े एक किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया. किशोरी का अपहरण बोलेरो सवार पांच लोगों ने कर लिया. किशोरी को अपहरणकर्ताओं ने पकवा इनार के पास ले गये और हाथ-पैर बांध कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना उस समय हुई जब किशोरी अपनी मां के साथ मानपुर-गड़खा मुख्य मार्ग के किनारे प्रातः काल महुआ चुन रही थी. एक बोलेरो पर सवार पांच लोग पहुंचे और बोलेरो रोक कर किशोरी को जबरन उठा कर उसमें बैठा लिया.
किशोरी को पकवा इनार के समीप ले गये और बारी-बारी से तीन युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता किशोरी ने गड़खा थाने के दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगायी है कि मंगलवार की प्रातः काल अपनी मां और अपने पड़ोसी के साथ घर से सौ गज दूरी पर महुआ चुन रही थी. तभी एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी रुकी और उस पर से दो सवार अपने हाथो में लिये डंडे लेकर आये और बोले कि चलो साहब बुला रहे हैं.
तुम लोग इस महुआ चुन कर क्या करोगी. महुआ से रोटी बनाती हो या दारु? उनकी बातों पर किशोरी बोलेरो के पास चली गयी. वहां जाते ही बोलेरो पर सवार लोगों ने किशोरी को जबरन बोलेरो पर बैठा लिया और फरार हो गये.
हाथ-पैर बांध दिया. साथ ही किशोरी ने आरोप लगायी है कि पकवा ईनार के समीप वाहन रोक दिया. वाहन पर सवार लोगो ने किशोरी का हाथ-पैर बांध दिया और बारी-बारी से तीन लोगों ने दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद किशोरी को वहीं छोड़ कर फरार हो गये. किसी तरह पीड़िता बगल के गांव में पहुंची और आप बीती घटना बतायी, जिस पर इस घटना की सूचना गड़खा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच लड़की को बरामद कर थाने ले गयी और पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच करवाया.
इसके पहले पीड़िता की मां ने पुलिस को अपनी पुत्री के अपहरण की सूचना दे दी थी लेकिन इस सूचना पर पुलिस वहां नहीं पहुंची. जब दुष्कर्म करने के बाद आरोपित छोड़कर फरार हो गए, तब पुलिस ने सक्रियता दिखायी.
बोलेरो पर लदी थीं बकरियां
किशोरी ने पुलिस को बताया था कि उस बोलेरो पर चार बकरियां भी लदी थीं. उसी पहचान पर पुलिस ने बलात्कारियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने लगी. बताया जाता है कि सभी बलात्कारियों की गिरफ्तारी पटना शहर से किया गया है. इस घटना से उस गांव के आस- पास भय व्याप्त है. इस घटना के जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने भी गड़खा पहुंच कर मामले की तहकीकात की. उन्होंने बताया कि पांचों गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.