तरैया : थाना क्षेत्र के सरेयारत्नाकर गांव में चिमनी के समीप सोमवार की सुबह एक युवक को बेहोशी की हालत में तरैया पुलिस ने बरामद किया. बरामद युवक की पहचान संग्रामपुर गांव निवासी बैरिस्टर सिंह कुशवाहा के कथित अपहृत पुत्र विकास कुमार उर्फ बीके के रूप में की गयी है. पुलिस उक्त युवक को इलाज के लिए तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती करायी जहां उपचार चल रहा है. बता दें गत 23 मार्च को जमीन विवाद में मारपीट हुई थी और गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ उक्त युवक के अपहरण की प्राथमिकी बैरिस्टर सिंह ने तरैया थाने में दर्ज करायी थी. तब से बरामद युवक का कोई अता-पता नहीं था.
सोमवार की सुबह सरेया रत्नाकर नोनिया टोली गांव स्थित चिमनी के समीप से कथित अपहृत युवक बेहोशी की हालत में मिला. मिली जानकारी के अनुसार, अलसुबह ग्रामीण शौच को गये थे. चिमनी के समीप बेहोशी की हालत में एक युवक पड़ा था, जिसके बाद यह खबर गांव के लोगों के बीच जंगल के आग की तरह फैल गयी. लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी.
पुलिस उक्त युवक को बरामद कर अस्पताल पहुंचायी. इस मामले में विकास के पिता ने तरैया थाने में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त पिंटू पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि युवक का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.