छपरा(सारण) : अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी . पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के पश्चिमी केबिन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार को दिन के करीब दस बजे की है. युवक की पहचान आधार कार्ड से की गयी. घटना की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को रेलकर्मियों ने दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटनास्थल से राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक की पॉकेट से एक मोबाइल व आधार कार्ड बरामद की. आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान की गयी. मोबाइल नंबर के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी. रेलवे पुलिस ने जलालपुर थाना की पुलिस को भी घटना की जानकारी दी और परिजनों को सूचना दी गयी. वह जलालपुर थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव के वंशीलाल शर्मा के पुत्र नागेंद्र शर्मा (32 वर्ष) है. उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन के पश्चिमी रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. इस मामले में राजकीय रेलवे थाना में मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.