गला दबा कर हत्या की आशंका
Advertisement
युवती की हत्या कर नहर किनारे फेंका
गला दबा कर हत्या की आशंका सोनपुर (सारण) : एक अज्ञात युवती की अज्ञात अपराधियों ने गला दबा कर रविवार की रात हत्या कर दी और शव को एनएच 19 बाइपास परवेजा नहर के किनारे फेंक दिया. सोमवार को सुबह में शव को आस पास के लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. […]
सोनपुर (सारण) : एक अज्ञात युवती की अज्ञात अपराधियों ने गला दबा कर रविवार की रात हत्या कर दी और शव को एनएच 19 बाइपास परवेजा नहर के किनारे फेंक दिया. सोमवार को सुबह में शव को आस पास के लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. युवती की उम्र करीब 24 वर्ष है. हत्या दूसरे जगह करने के बाद शव को लाकर वहां भेजा गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. पहनावा देखने से युवती संभ्रांत व धनी परिवार की लग रही है. उसके गले में गमछा का फंदा लगा हुआ था. शव की पहचान नहीं होने के कारण यह मामला अबूझ पहेली बनी हुई है
और पुलिस इस मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस मामले को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है. ऑनरकिलिंग की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. सुबह में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भाड़ी भीड़ जुट गयी. मृत युवती के गले में गमछा लिपटा हुआ था तथा कपड़ा भी अस्त-व्यस्त था. लोगों को शक है कि उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है.
सोनपुर थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद ने बताया कि मृतका के शव की पहचान नहीं हुई है. उसके गले पर निशान हैं जिससे यह लगता है कि गले में फंदा लगाकर हत्या की गयी है. शव को सड़क से गड्ढे तक लाया गया है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या किसी और जगह पर की गयी और उसे नहर के पास लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस का अनुमान है कि घटना में दो या उससे अधिक लोग शामिल रहे होंगे. आसपास के इलाकों में एक-दो दिन पहले गुमशुदा हुई युवतियों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement