छपरा : बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डेवढी गांव के पास शनिवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर एक इंजीनियर की हत्या कर दी. मृतक कृष्ण मोहन तिवारी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ तिवारी टोला निवासी पशुराम तिवारी के पुत्र थे. कृष्ण मोहन बेंगलुरु में अहलूवालिया कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और दस दिनों पहले अपनी बहन के ससुर के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आये थे.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर के समय वह किसी मित्र के यहां बाइक से जा रहे थे. शाम करीब साढ़े छह बजे डेवढी स्कूल के पास स्थित संदेश सिंह की कबाड़ी की दुकान के पास से गुजर रहे थे तभी अपराधी उन्हें गोली मारकर फरार हो गये. घायल कृष्ण मोहन तिवारी को आसपास के लोगों ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन उन्हें सदर अस्पताल लाये तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार व नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नयन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. बाद में सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भी वहां पहुंचे. पुलिस के अनुसार सिने में दो गोली मारी गयी है. इस घटना के बाद काफी संख्या में परिजन व रिश्तेदारों की भीड़ अस्पताल में जुट गयी. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल था. इस घटना के बाद कोल्हुआ तिवारी टोला गांव में मातम छा गया है.
ये भी पढ़ें…सीएम नीतीश के काफिले पर हमलामामले में 19 गिरफ्तार