छपरा (सदर) : सरकार के निर्देश के आलोक में डीएम हरिहर प्रसाद ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आधार कार्ड एवं पॉश मशीन के माध्यम से किसानों के खाद खरीदने की योजना का शुभारंभ खुद एक पैकेट खाद खरीदकर किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी किसान अपने आधार कार्ड बनवा ले. बिना आधार कार्ड के अब किसी भी प्रकार का फर्टिलाइजर नहीं मिल पायेगा. सरकार ने डीबीटी योजना के तहत खाद कि बिक्री में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिये यह शुरुआत की है. जो व्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर जायेगा उसे ही पॉश मशीन के माध्यम से यूरिया, डीएपी या अन्य खाद मिलेगा.
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि विभिन्न एजेंसियों के द्वारा खाद कि बिक्री में अनियमितता एवं कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से ही सरकार ने यह शुभारंभ किया है. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, राजू प्रसाद तथा दर्जन भर खाद के थोक विक्रेता उपस्थित थे.