14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत आपूर्ति का आज सीएम करेंगे शुभारंभ

पहल. अकिलपुर पंचायत के सभी आठ गांवों का हुआ विद्युतीकरण राजीव प्रताप रूडी की पहल के बाद शुरू हुआ था विद्युतीकरण कार्य दिघवारा : केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत दिघवारा प्रखंड की अकिलपुर पंचायत में हर दिन बिजली […]

पहल. अकिलपुर पंचायत के सभी आठ गांवों का हुआ विद्युतीकरण

राजीव प्रताप रूडी की पहल के बाद शुरू हुआ था विद्युतीकरण कार्य
दिघवारा : केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत दिघवारा प्रखंड की अकिलपुर पंचायत में हर दिन बिजली की रोशनी घर-घर में प्रवेश कर रही है. बिजली के बल्ब जलते व लालटेन व ढिबरी युग की समाप्ति होते देख लोगों के चेहरे खिल जा रहे हैं. बताते चलें कि स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव के समय क्षेत्र में बिजली पहुंचाने की बात कही थी.
इसके बाद तत्कालीन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ उन्होंने योजना का शिलान्यास किया था जो अब मूर्त रूप में दिखायी देने लगा है. आजादी के लगभग सात दशक बाद इस पंचायत में पहली बार बिजली के पहुंचने से स्थानीय लोगों में बेहद खुशी है और लोग काफी खुश हैं. कल तक अंधेरे में डूबे रहने वाले घरों में अब बिजली जल रही है. हर उम्र के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. अकिलपुर दियारा की कौन कहे, दिघवारा, आमी व शीतलपुर बाजारों में जिधर देखो उधर अकिलपुर में बिजली की सप्लाइ शुरू होने की ही चर्चा है.
दियारा में दिन भर मोबाइल पर स्थानीय लोगों की बातचीत का मुख्य विषय भी इन दिनों बिजली ही बना हुआ है और लोग अपने परिचितों व रिश्तेदारों को अपने घरों में बिजली के पहुंचने की सूचना देने का मौका नहीं चूक रहे हैं. रामदासचक निवासी रामजतन राय की मानें तो उनको तो भरोसा ही नहीं था कि वे अपने जीवन में कभी अपने घर में बिजली का दर्शन कर पायेंगे, मगर सरकार ने बिजली पहुंचाकर अपना वायदा पूरा कर दिया. सलहली की राधिका देवी ने कहा कि अब बिजली आ गयी है तो पंचायत की किस्मत भी चमकेगी. बतरौली निवासी राकेश ने बिजली आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब उनके गांव के लोग पलायन कर दिघवारा या दानापुर शिफ्ट नहीं करेंगे.
31 जनवरी तक अकिलपुर के हर घर में पहुंच जायेगी बिजली : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत हर घर में बिजली के मिशन पर विभाग तेजी से कार्य कर रहा है और हर इच्छुक लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है. अब तक पंचायत के आठ गांवों के लगभग 200 घरों में विद्युत कनेक्शन देते हुए सप्लाइ शुरू कर दी गयी है. संभावना है कि 31 जनवरी तक पंचायत के हर गांव के हर घर में बिजली पहुंचा दी जायेगी.
जल्द ही पंचायत में लगेगा कनेक्शन शिविर, बिजली बिल के साथ लिया जायेगा चार्ज : विभाग के अधिकारियों की मानें, तो अकिलपुर पंचायत में बहुत जल्द ही विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा. बीपीएल परिवारों को विभाग मुफ्त में कनेक्शन देगा, जबकि एपीएल परिवारों को शुरू में बिना राशि जमा किये हुए ही कनेक्शन मिलेगा. बाद में कनेक्शन देने में इस्तेमाल हुए मीटर, बोर्ड, तार आदि की राशि बिजली बिल के साथ कई किस्तों में उपभोक्ताओं से ली जायेगी.
आज सीएम के एलान के बाद निरंतर रहेगी सप्लाई : 27 दिसंबर यानी आज सीएम नीतीश कुमार पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पहले अकिलपुर जैसे राज्य के नौ जिलों के 255 गांवों में बिजली की आपूर्ति कार्य का शुभारंभ करेंगे, फिर उसी कार्यक्रम से बिहार के समस्त गांवों के विद्युतीकरण हो जाने का भी सीएम द्वारा एलान किया जायेगा. बिहार बिजली की सप्लाइ में उपलब्धि पायेगा तो अकिलपुर पंचायत को बिजली मिलनी शुरू होगी.
पंचायत के आठ गांवों का हुआ विद्युतीकरण
गंगा के उस पार व दो तरफ से गंगा से घिरे टापू की शक्ल में अकिलपुर पंचायत के आठ गांवों को विभाग द्वारा विद्युतीकृत किया जा चुका है और हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है. विभाग द्वारा पंचायत के आठ गांवों में बिजली पहुंचा दी गयी है और अकिलपुर, सलहली, रामदासचक, बभनगामा, बाकरपुर, बतरौली, पकौलिया व दूधिया आदि गांवों में ट्रांसफॉर्मर लगाने के साथ उसे चार्ज भी कर दिया गया है.
लेजर पॉवर एक्स्ट्रा कंपनी द्वारा पंचायत में लगभग 16 किलोमीटर तक 11 हजार क्षमता व 20 किलोमीटर तक एलटी तार लगाया गया है. पंचायत में लगे 63 केवीए के 24 ट्रांसफॉर्मरों में से लगभग 12 ट्रांसफॉर्मरों को चार्ज कर दिया गया है. जैसे-जैसे ट्रांसफॉर्मर चार्ज हो रहा है, वैसे-वैसे आसपास के घरों में बिजली की सप्लाइ बहाल की जा रही है. हर दिन विद्युतीकृत हुए घरों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें