9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह नाै बजे तक धुंध: जलती रही वाहनों की हेड लाइट

हाड़ कंपकपाती ठंड से हर कोई परेशान, बच्चे बूढ़े या फिर जवान निजी स्कूलों ने बढ़ाया समय,फिर भी उपस्थिति में गिरावट छपरा/हाजीपुर : पछुआ हवा के बढ़ते प्रकोप के कारण ठंड में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के कारण जिला मुख्यालय सहित प्रखंड अधीन क्षेत्रों में आम लोगों का बुरा हाल है और ठंड के सितम से […]

हाड़ कंपकपाती ठंड से हर कोई परेशान, बच्चे बूढ़े या फिर जवान

निजी स्कूलों ने बढ़ाया समय,फिर भी उपस्थिति में गिरावट
छपरा/हाजीपुर : पछुआ हवा के बढ़ते प्रकोप के कारण ठंड में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के कारण जिला मुख्यालय सहित प्रखंड अधीन क्षेत्रों में आम लोगों का बुरा हाल है और ठंड के सितम से हर कोई परेशान है.देर शाम से सुबह नौ बजे तक ठंड का जानलेवा मिजाज हर किसी को परेशान कर रहा है.आलम यह है कि बच्चे,बूढ़े व जवान हर कोई ठंड से परेशान हैं. सड़क व रेल यात्रा पर कुहासे की मार से रफ्तार पर ब्रेक लगा है तो कई ट्रेनें रद्द होने से भी यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.यह कहें कि ठंड से आम जनजीवन थम-सा गया है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी.
सुबह नौ बजे तक कुहासे में लिपटा दिखता है नजारा : पिछले कई दिनों से देर शाम से ही सड़कों पर कुहासे की चादर बिछ जाती है, जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है. छपरा-पटना, मानपुर-गड़खा व शीतलपुर -परसा सड़क मार्ग पर हर दिन देर शाम से सुबह नौ बजे तक गुजरने वाले वाहन हेड लाइट का सहारा लेकर अपने गंतव्यों की ओर जाते नजर आते हैं. दिघवारा व शीतलपुर बाजार सुबह नौ बजे तक बंद नजर आता है.सूर्य की किरणों के निकलने के बाद ही दुकानदार घर से दुकान की ओर निकलना मुनासिब समझते हैं. ठंड से दुकानों में ग्राहकों की संख्या में गिरावट आयी है, जिससे सभी दुकानदार परेशान हैं.
ठंड से हर किसी की बढ़ गयी है परेशानी : ठंड से हर किसी की परेशानी बढ़ गयी है. दैनिक कार्यों को निबटाने में हर घर की महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मौसम की ठंड व ठंडे पानी की दोहरी मुसीबत को झेलते हुए घरों की महिलाओं को किचेन का काम निबटाना पड़ता है तब जाकर नाश्ता व भोजन तैयार हो पाता है. इसी ठंड के बीच महिलाओं को अपने बच्चों को तैयार कर स्कूल व कोचिंग भेजने की विवशता होती है.
ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ी : ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण ऊनी कपड़ों की बिक्री में वृद्धि हुई है, जिससे दिघवारा व शीतलपुर बाजार के दर्जनों दुकानदारों की आमदनी में इजाफा हुआ है और हर दिन दुकानदार ऊनी कपड़ों की बिक्री में मशगूल नजर आते हैं.
खाने का मेनू बदला,लिट्टी-चोखा का चल रहा है दौर : ठंड के चलते किचेन का मेनू बदल गया है. ठंड के मौसम के अनुसार मेनू बदल गया है.कई जगहों पर लोग ठंड के अनुसार भोजन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.कहीं लिट्टी-चोखा व कहीं लिट्टी-मुर्गा का लोग आनंद उठाते नजर आ रहे हैं.
ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
कुहासा के कारण सोनपुर छपरा रेलखंड पर कई ट्रेनें विलंब से चलीं,तो कई ट्रेनें रद्द रहीं, जिससे रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ा.सीवान से समस्तीपुर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन के दो घंटे लेट से दिघवारा पहुंचने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जनसेवा व लिच्छवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रद्द होने के कारण भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. मंगलवार को 12 डिग्री के तापमान में हर कोई कंपकपाता नजर आया.
स्कूलों व कोचिंग में तेजी से घटी है उपस्थिति
कुहासा व ठंड में वृद्धि के कारण अंचल के सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में तेजी से गिरावट आयी है. कुछ ऐसा ही हाल निजी विद्यालयों का भी है. स्कूलों का समय विस्तार करने के बाद भी उपस्थिति में निरंतर गिरावट आ रही है. अभिभावक की सहमति के बीच मौसम की प्रतिकूलता के चलते बच्चे स्कूल आने के बजाय घर पर रहना ही मुनासिब समझते हैं.कोचिंग में बच्चों की घटती संख्या भी कोचिंग संचालकों को परेशान कर रही है. सुबह आठ बजे तक के बैच में विद्यार्थियों की उपस्थिति में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की तैयारियों पर भी ठंड ने खलल डाला है और वैसे परीक्षार्थी भी उचित ढंग से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनलोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें