Advertisement
जअपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
छपरा : राज्य सरकार के कार्यकलापों पर गहरी नाराजगी जताते हुए छह सूत्री मांगों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले के कई स्थानों पर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. इस दौरान छपरा कचहरी स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन को रोकने का प्रयास कार्यकर्ताओं ने किया किंतु वे सफल नहीं […]
छपरा : राज्य सरकार के कार्यकलापों पर गहरी नाराजगी जताते हुए छह सूत्री मांगों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले के कई स्थानों पर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. इस दौरान छपरा कचहरी स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन को रोकने का प्रयास कार्यकर्ताओं ने किया किंतु वे सफल नहीं हो सके.
पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखलाक अहमद के निर्देश पर सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने सामान शिक्षा एवं सामान चिकित्सा लागू करने, बालू, गिट्टी एवं मिट्टी का व्यवसाय शुरू कराने, संविदा पर बहाल कर्मियों को नियमित करने, घोटालों की जांच सख्ती से कराने तथा परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने, श्रमिकों का शोषण बंद करने एवं पुलिसिया अत्याचार तथा कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय, प्रदेश सचिव दिलिप कुमार राम, छात्र अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सिकंदर अली, नगर अध्यक्ष राजीव रंजन, संजय राय, मनीष कुमार, सुनिल राय, विनय कुमार, कृष्णा प्रसाद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं सोनपुर संवाददाता के अनुसार सांसद पप्पु यादव के निर्देश पर जाप के के कार्यकर्ताओं ने अधिवक्ता रमेश रंजन यादव के नेतृत्व में सोनपुर की सड़कों पर विभिन्न मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अधिवक्ता रमेश रंजन ने कहा कि अराजकता व भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है और सरकार चैन की बंसी बजा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement