नाराजगी. जवान के घर व चार दुकानों से लाखों की चोरी
Advertisement
उग्र लोगों ने जाम की सड़क
नाराजगी. जवान के घर व चार दुकानों से लाखों की चोरी छपरा (सारण) : शहर में चोरों ने एक साथ पांच स्थानों पर चोरी की घटनाओं को गुरूवार की रात को अंजाम दे डाला. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर में स्थित दो दुकानों से लाखों की संपत्ति की चोरी कर लिया. दोनों फल […]
छपरा (सारण) : शहर में चोरों ने एक साथ पांच स्थानों पर चोरी की घटनाओं को गुरूवार की रात को अंजाम दे डाला. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर में स्थित दो दुकानों से लाखों की संपत्ति की चोरी कर लिया. दोनों फल की दुकान है. दुकान नंबर 15 राज कुमार की है जिसमें से 75 हजार रुपये नकद व सामान की चोरी की गयी है. दुकान नंबर 16 मो सहबुल है जिसमें से 40 हजार रुपये नकद व सामान की चोरी की गयी है. इसी क्रम में चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर स्थित मां टेलकम मोबाइल दुकान का ताला काट कर चोरों ने लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिया.
इसी के बगल में स्थित चश्मा व घड़ी की दुकान से भी नकद व सामान समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. इसके अलावा छोटा तेलपा बजरंग नगर मुहल्ले में बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. सीवान में कार्यरत सैफ के जवान के परिजन घर बंद शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के यहां गये थे.
इसी दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. 25 हजार रुपये नकद व करीब दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली. शादी समारोह से जब सभी वापस लौटे तो पता चला कि चोरी की गयी है मुफस्सिल थाना में दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी है और नगर थाने में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement