साथ गये युवक बाइक समेत लापता
Advertisement
युवक की हत्या से सदमे में हैं लोग
साथ गये युवक बाइक समेत लापता संतोष के साथ जो युवक उसके बहन के पास तिलक में गया था. वह अपाची बाइक के साथ लापता है. तो क्या अपराधियों ने बाइक लूटने के प्रयास से हत्या के बाद दूसरे युवक को भी बाइक समेत लापता कर दिया. संतोष की हत्या के बाद गड़खा थाना क्षेत्र […]
संतोष के साथ जो युवक उसके बहन के पास तिलक में गया था. वह अपाची बाइक के साथ लापता है. तो क्या अपराधियों ने बाइक लूटने के प्रयास से हत्या के बाद दूसरे युवक को भी बाइक समेत लापता कर दिया. संतोष की हत्या के बाद गड़खा थाना क्षेत्र के सलहा निवासी बहन नीला देवी के घर शादी का माहौल गम में बदल गया. जो भाई तिलक में खुशी-खुशी आया हुआ था. उसको बहन ने 4 दिसंबर को भांजे के बरात में शरीक होने को कह रात में विदा की थी.
आर्मी से रिटायर्ड भाई मोहन सिंह शव के पास पहुंच भाई से लिपट ये कह रोने लगे कि रात में जाने के लिए मना किया था. अगर मान जाता तो ये अनहोनी नहीं होती. शव के पास पुत्री सोनाली, दामाद सुनील सिंह, भतीजी सावित्री देवी का रोने का ठिकाना नहीं था. पुत्री अपने पापा की बातों को याद कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
भेल्दी(अमनौर) : सारण में एक के बाद एक हत्या से लोगों में दहशत है. कब कहा गोली चल जाये किसकी हत्या कर दी जाये, ऐसे वारदातों से लोग सहमे हुए हैं. भेल्दी थाना क्षेत्र के तकिया निवासी बोलेरो चालक संतोष सिंह की हत्या के बाद शादी में शामिल होने आये घरवाले व रिश्तेदार सदमे में हैं. लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि रात तक जो युवक शादी में चहल-पहल कर रहा था. सुबह उसकी लाश देखने को मिलेगी.
जिस जगह थे खून के निशान, वहीं गाड़ी का शीशा फूटा था: छपरा रेवा एनएच 102 पर रायपुरा कोल्ड स्टोर के समीप सड़क पर जिस जगह खून के निशान पड़े थे. वहीं शीशा टूट कर बिखरा हुआ था. शव बरामदगी के बाद लोगों को ये लगा कि शायद ये सड़क दुर्घटना है. मगर घटनास्थल से बाइक का नहीं मिलना और आंख में लगे गोलियों के निशान ने लोगों के शक को खत्म कर दिया.
हत्या कहां और किस कारण से हुई नहीं हो सका खुलासा
हत्या के बाद युवक के जानने वाले सदमे में हैं कि एक सीधे साधे बोलेरो चालक की हत्या कैसे हो सकती है. जानने वाले बताते हैं कि कुछ माह पूर्व संतोष ने गांव की जमीन किसी को लिखवायी थी. इसके बाद वह कुछ तनाव महसूस कर रहा था. कोल्ड स्टोर के समीप जहां हत्या हुई. वहां आसपास में कई घर हैं और लोग रहते भी हैं. मगर किसी को न गोलियों की आवाज सुनाई दी और न ही किसी के चिखने-चिल्लाने की. इससे ये शक जताया जा रहा है कि हत्या कही और करके शव को कहीं और फेंकने ले जाया जा रहा था. जिस जगह खून के निशान मिले हैं, वही से रायपुरा एनएच की बाइपास निकली हुई है जो रात में घेरा गया था और सीधा गड़खा वाले रास्ते में शादी की धुन में लोग लगे थे. इसके कारण शव को यही फेंक दिया गया. या तो अनबन अथवा किसी अनहोनी का शक होने पर संतोष के विरोध करने व मारपीट के दौरान गाड़ी का शीशा फूटा हो. जल्दी- जल्दी में अपराधियों ने उसके आंख में ही गोली मार फरार हो गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement