22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे 13 वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज में बालू के अवैध कारोबार पर पुलिस के द्वारा पूर्णत: लगाम एक कड़ी चुनौती साबित हो रही है. पुलिस व कारोबारियों के बीच तू डाल-डाल तो मैं पात-पात का खेल चल रहा है. पुलिस के द्वारा आये दिन दो से दस ट्रक व ट्रैक्टर को जब्ती व चालकों को गिरफ्तार कर […]

डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज में बालू के अवैध कारोबार पर पुलिस के द्वारा पूर्णत: लगाम एक कड़ी चुनौती साबित हो रही है. पुलिस व कारोबारियों के बीच तू डाल-डाल तो मैं पात-पात का खेल चल रहा है. पुलिस के द्वारा आये दिन दो से दस ट्रक व ट्रैक्टर को जब्ती व चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का सिलसिला जारी है.

बावजूद इस धंधे पर पूर्णत: लगाम लगता कही से नजर आता नहीं दिख रहा है. जिसका ताजा उदाहरण डोरीगंज में मंगलवार की देर रात जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान व डोरीगंज थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद के द्वारा दर्जन भर बालू लदे ट्रक व एक ट्रैक्टर समेत मौके से 12 चालक भी गिरफ्तार किये गये.

पुलिस के मुताबिक जिला खनन पदाधिकारी व डोरीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व मंगलवार की देर रात आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिस दौरान पुल से होकर गुजर रहे बालू लदी 12 ट्रकों व एक ट्रैक्टर समेत पुलिस ने सभी ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी ट्रक बालू से ओवर लोडेड थी. जिसमें गणेश यादव, वीरेंद्र यादव, मनोज खरवार, मुहम्मद रामसार, मुहम्मद साजीद, ब्रजेश यादव, विनोद यादव, बलवंत कुमार, अखिलेश यादव, रामसकल यादव, रंजीत व सदानंद यादव आदि चालक गिरफ्तार किया गया.
वही सूत्रों के मुताबिक सभी चालक उत्तर प्रदेश के निवासी है. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि जब्त वाहनों को थाने लाया गया है. जिनके मालिक व चालकों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किये गये चालकों को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें