13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन के पास से मिला युवती का शव

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण जंक्शन के पास से राजकीय रेलवे पुलिस ने बोरे में बंद एक युवती का शव शनिवार को बरामद किया. बोरे में बंद युवती का शव ग्रामीण स्टेशन के दक्षिण में स्थित सड़क किनारे पाया गया. राजकीय रेलवे पुलिस को आशंका है […]

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण जंक्शन के पास से राजकीय रेलवे पुलिस ने बोरे में बंद एक युवती का शव शनिवार को बरामद किया. बोरे में बंद युवती का शव ग्रामीण स्टेशन के दक्षिण में स्थित सड़क किनारे पाया गया. राजकीय रेलवे पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. रेलवे पुलिस का कहना है कि साक्ष्य मिटाने के लिए हत्यारों ने शव को यहां लाकर फेंक दिया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है.
आसपास के लोगों ने बोरे में संदिग्ध सामान होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर की सूचना पर छपरा कचहरी राजकीय रेलवे थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर बोरे को खोली की तो पुलिस भी अवाक रह गयी. उसमें युवती का शव था. रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है और इसकी जांच कर रही है. रेलवे थानाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर सुरक्षित रखा गया है और पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. आशंका है कि साक्ष्य मिटाने के लिए शव को यहां लाकर फेंक दिया है. उन्होंने बताया कि जब तक शव की पहचान नहीं हो जायेगी, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें