10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी में दियारा अव्वल

तमाम प्रयासों के बावजूद बेकाबू होते जा रहे हैं शराब तस्कर छपरा (सारण) : जिले के दियारा क्षेत्र व चंवर का इलाका शराब तस्करों का सेफ जोन बन गया है और पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद शराब के धंधेबाजों का धंधा लगातार जारी है. जिले के कई वैसे इलाके हैं, जहां पुलिस व उत्पाद […]

तमाम प्रयासों के बावजूद बेकाबू होते जा रहे हैं शराब तस्कर

छपरा (सारण) : जिले के दियारा क्षेत्र व चंवर का इलाका शराब तस्करों का सेफ जोन बन गया है और पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद शराब के धंधेबाजों का धंधा लगातार जारी है. जिले के कई वैसे इलाके हैं, जहां पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम हरेक सप्ताह छापेमारी कर रही है और काफी मात्रा में शराब की बरामदगी की जा रही है. शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है. शराब तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है, लेकिन शराब तस्कर निडर होकर शराब बनाने व बेचने के धंधे में लगे हैं.
राज्य के सासाराम तथा समस्तीपुर के बाद वैशाली में जहरीली शराब पीने से हुई मौत की घटनाओं के कारण पुलिस प्रशासन की चिंता व परेशानी बढ़ गयी है. खासकर जिले के थाना क्षेत्र के रिविलगंज थाना क्षेत्र डीलिया रहिमपुर, सिताब दियारा, अवतार नगर, डोरीगंज, दिघवारा, नयागांव, सोनपुर के गंगा नदी का तटवर्ती दियारा, मांझी के ताजपुर, डुमरी, फतेहपुर, सलेमपुर, गरेयाटोला, पानापुर, मकेर, परसा के गंडक का दियारा क्षेत्र शराब तस्करों का सेफ जोन बन गया है. भौगोलिक रूप से काफी दुर्गम व पुलिस-पदाधिकारियों तथा संसाधनों की कमी से जूझ रहे प्रशासन के लिए शराब तस्कर गंभीर चुनौती बनते जा रहे हैं.
इन क्षेत्रों में महुआ जावा का देशी शराब बनाने के अलावा स्प्रिट का शराब बनाने का कारोबार भी किया जा रहा है. पुलिस एक इलाके में छापेमारी करती है तो कारोबारी दूसरे इलाकों में कारोबार शुरू कर देते हैं.
सौ लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
रिविलगंज थाना क्षेत्र के डीलिया रहिमपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से करीब एक सौ लीटर देशी शराब बरामद की गयी. दो दिन पहले भी दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने एक हजार लीटर देशी शराब बरामद की थी. इस दौरान पुलिस शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही. रिविलगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र के डीलिया रहिमपुर दियारा क्षेत्र छपरा शहर के सटे दक्षिण भाग में है और डीलिया रहिमपुर दियारा में शराब तैयार कर पूरे जिले में आपूर्ति की जाती है. डीलिया रहिमपुर दियारा क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ रिविलगंज थाने की पुलिस कार्रवाई करती है
लेकिन इसके लिए भगवान बाजार तथा नगर थाने की पुलिस का सहयोग लेना पड़ता है. चार थानों की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने किया. छापेमारी दल में भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस सुरेंद्र कुमार, नगर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह,मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया.
पुलिस सख्त : एसपी
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है और शराब तस्करों को पकड़ कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब का कारोबार रोकने में अक्षम पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि वैसे शराब तस्करों को चिह्नित किया जा रहा है जो गिरफ्तार होने तथा जेल भेजने के बाद जमानत पर छूट कर आते ही शराब के धंधे में संलिप्त हो जाते हैं.
वैसे शराब कारोबारियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें