21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, बढ़ीं मुश्किलें

समस्या. पांच लाख रुपये के टिकट कराये गये रद्द, आरक्षण केंद्र पर उमड़ी रही भीड़ छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है. इस वजह से मंगलवार को छपरा जंक्शन से दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर जानेवाली ट्रेनों के यात्रियों को […]

समस्या. पांच लाख रुपये के टिकट कराये गये रद्द, आरक्षण केंद्र पर उमड़ी रही भीड़

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है. इस वजह से मंगलवार को छपरा जंक्शन से दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर जानेवाली ट्रेनों के यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी और टिकट रद्द कराने को विवश होना पड़ा. करीब पांच लाख रुपये से अधिक के आरक्षित श्रेणी के टिकट रद्द कराये गये. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि रद्द की गयी ट्रेनों का टिकट रद्द कराने पर किसी तरह के शुल्क की कटौती नहीं करने का निर्देश दिया गया है. आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005
सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस,नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 04036 नयी दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी, दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 04035 दरभंगा-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी, दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस व जम्मू तवी से प्रस्थान करनेवाली 15098 जम्मू तवी-भागलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहीं. इस वजह से यात्रियों को स्टेशन आकर बैरंग लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें