भेल्दी(अमनौर) : जैसे-जैसे छपरा रेवा एनएच 102 की सड़क चकाचक हो रही है. वैसे-वैसे वाहन दुर्घटनाओं में तेजी आ गयी है. एनएच 102 स्थित मोलनापुर नहर के समीप सोमवार की देर रात भेल्दी के तरफ से आ रहा बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर ग्रामीण इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. मगर घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक थाना क्षेत्र के कटसा चकमान निवासी मरइ राय बताया जाता है.
BREAKING NEWS
मोलनापुर नहर के समीप बाइक सवार युवक की मौत
भेल्दी(अमनौर) : जैसे-जैसे छपरा रेवा एनएच 102 की सड़क चकाचक हो रही है. वैसे-वैसे वाहन दुर्घटनाओं में तेजी आ गयी है. एनएच 102 स्थित मोलनापुर नहर के समीप सोमवार की देर रात भेल्दी के तरफ से आ रहा बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर ग्रामीण इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. […]
जानकारी के अनुसार मरइ राय सोमवार की देर रात भेल्दी के तरफ से अपने घर लौट रहे थे कि किसी वाहन से बचने के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में पेट में गहरा जख्म हो गया. घटना की सूचना लोगों ने घरवालों की दी. घरवाले घटनास्थल पर पहुंचते तबतक काफी खून निकल गया था. ग्रामीणों की मदद से घरवाले इलाज के लिए अस्पताल ले जाते, तबतक घायल मरइ राय की मृत्यु हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी उमरावती देवी व तीन लड़का संतोष नीतीश रोहित व पांचों पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement