7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के अवसर से बढ़ेगा युवाओं का स्वाभिमान

छपरा(नगर) : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला सह कौशल प्रदर्शनी कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय रोजगार मेला में देश भर की 110 ख्याति प्राप्त कंपनियों के स्टाल पर लगभग 20 हजार युवाओं ने रोजगार के लिये आवेदन दिया. […]

छपरा(नगर) : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला सह कौशल प्रदर्शनी कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय रोजगार मेला में देश भर की 110 ख्याति प्राप्त कंपनियों के स्टाल पर लगभग 20 हजार युवाओं ने रोजगार के लिये आवेदन दिया.

युवाओं को उनकी योग्यता और हुनर के आधार पर नौकरी प्रदान की जायेगी. समापन सत्र में पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने युवाओं को सशक्त बनाकर नये भारत के निर्माण के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को जाहिर किया. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थनीति को गति देने में बिहार के युवाओं का अहम योगदान रहा है. युवा वर्ग को सक्षम बनाने के लिये स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से प्रशिक्षण देकर रोजगार के नये-नये अवसर प्रदान किये जा रहे हैं.

स्टार्टअप, मुद्रा योजना जैसी योजनाओं से भारत के युवा स्वावलंबन के राह पर चल पड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में न्यू इंडिया की परिकल्पना जल्द ही साकार होगी. समापन सत्र के विशिष्ट अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर बिहार के नौजवानों की तरक्की व रोजगार के लिये संकल्पित हो कर कार्य कर रही है.

मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के द्वारा आज 180 घंटे की ट्रेनिंग पाकर युवा अच्छी नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रखंड स्तर पर 1205 प्रशिक्षण केंद्र चलाये जा रहे हैं जहां हजारों युवाओं को कंप्यूटर व कंयुनिकेशन स्किल बढ़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. समापन सत्र में आये अतिथियों का स्वागत स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने किया.

वहीं कार्यक्रम को बिहार सरकार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, डॉ सीएन गुप्ता व स्किल डेवलपमेंट के दीपक कुमार ने भी संबोधित किया. मनोरंजन सिंह धूमल, शत्रुघ्न तिवारी, एमएलसी सच्चिदानंद राय, पूर्व विधायक मंटू सिंह, विनय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी प्रदेश प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष अलताफ आलम राजू, जिप अध्यक्ष मीना अरुण, ई सत्येंद्र सिंह, चंदन सोनी, समेत स्किल डेवलपमेंट, श्रम विभाग व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय, सदर एसडीओ चेतनारायण राय समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी विधि व्यवस्था को लेकर लगातार सक्रिय दिखे.

प्रशिक्षित युवाओं को मिला जॉब लेटर
समापन सत्र में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित सारण जिला के युवक-युवतियों को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने जॉब लेटर प्रदान किया. विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित प्रिंस कुमार, ऋषि, प्रिया, अंजलि, ज्ञानती, कमल, वसंत, सुजीत, शोभा, निर्मला, अरुण, सुनील, तेजनारायण, अबरार, नागेंद्र समेत कुल 20 युवकों को जॉब लेटर दिया गया. वहीं बिहार सरकार कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित अब्दुल रहमान, नगमा खातून, रविशंकर, फुलझड़ी, नेहा, प्रतिमा, पूजा, अमित, प्रदीप, अंजलि, अजय, मौसमी, रिंकू, अनूप आदि युवाओं को बिहार सरकार के अधीन कार्य हेतु जॉब लेटर प्रदान किया गया. इस दौरान लगभग 500 प्रशिक्षित युवाओं के सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया.
दूसरे दिन भी पहुंचे हजारों युवा
रोजगार मेला में दूसरे व अंतिम दिन भी नौकरी की उम्मीद लिये हजारों की संख्या में युवा राजेंद्र स्टेडियम पहुंचे. सुबह से ही स्टेडियम में बने विभिन्न स्टॉल पर युवाओं की भीड़ बढ़ने लगी. पहले दिन 12 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि दूसरे दिन भी लगभग 8000 युवाओं ने विभिन्न कंपनियों के लिये अपना आवेदन जमा किया. रोजगार मेला में बेहतर कार्य करने वाली कंपनियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रेरणा व आइएलएफएस को सर्वाधिक जॉब प्रोवाइड कराने तथा ब्यूटी एंड वेलनेस व रिटेल स्टॉल को श्रेष्ठ प्रदर्शनी लगाने के लिये पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें