21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित छात्रों ने जाम की सड़क

विरोध. छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज थे छात्र केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बच्चों को समझा हटवाया जाम दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के मध्यविद्यालय केवतियां के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने की वजह से परसा-शीतलपुर सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया. जाम में केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी काफी […]

विरोध. छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज थे छात्र

केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बच्चों को समझा हटवाया जाम
दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के मध्यविद्यालय केवतियां के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने की वजह से परसा-शीतलपुर सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया. जाम में केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी काफी देर तक फंसे रहे. मिली जानकारी के अनुसार इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. इस बात से नाराज छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम कर दी. जाम से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ी खड़ी हो गयी.
जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी, तो स्वयं मंत्री अपने गाड़ी से उतरकर छात्रों को समझा कर रोड जाम हटवाया. साथ ही स्थानीय मुखिया महेश यादव को साथ लेकर विद्यालय परिसर में पहुंच कर छात्रों की समस्या को सुना और इस बात की जानकारी मंत्री ने डीएम को दी. मंत्री ने विद्यालय की कुव्यवस्था सहित छात्रवृत्ति नहीं मिलने की बात की अविलंब जांच कराने को कहा. इस संबंध में एचएम लीला देवी ने बताया कि 650 बच्चों का नाम बैंक में भेज दिया गया है. जब पैसा आयेगा, तो स्वतः मिल जायेगा. बेवजह रोड जाम किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें