दाउदपुर (मांझी) : दाउदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बनवार ढाला स्थित काली मंदिर के समीप शनिवार की मध्य रात्रि एक कंटेनर व एक कार में अंगरेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की. एएसपी मनीष कुमार व एकमा इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद ने बताया कि वाहनों से 226 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद की गयी है,
जो हरियाणा की खेप है. शराब के साथ कंटेनर व कार की जांच पड़ताल चल रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि उक्त कंटेनर को तस्कर छपरा-सीवान मुख्य मार्ग से हट कर कुछ दूरी पर मंदिर के समीप शराब की खेप मारुति कार से उतार रहे थे. तभी इसकी जानकारी पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक वाहन चालक समेत सभी तस्कर अंधेरे के लाभ उठाकर भागने में सफल रहे
. पुलिस ने शराब से लदे कंटेनर व मारुति को जब्त कर थाने लायी. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना जिला के वरीय पदाधिकारी को दी. कंटेनर में कबाड़ की फ्रिज, कूलर, लकड़ी के बने पलंग व सोफे के साथ भारी मात्रा में शराब रखी गयी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा. छापेमारी दल में दारोगा रवींद्र कुमार सिंह, विजेंदर सिंह, रंजीत सिंह, मिथिलेश सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे.