कवायद . एसपी ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, एंबुलेंस व पुलिस वाहन भी लगाये जायेंगे
Advertisement
सेतु पर 100 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
कवायद . एसपी ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, एंबुलेंस व पुलिस वाहन भी लगाये जायेंगे छपरा(सारण) : गंगा नदी पर निर्मित दोनों सड़क पुलों पर एक सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दोनों पुल पर वाहन के साथ पुलिस पेट्रोलिंग करेगी तथा एंबुलेंस भी के साथ चिकित्सा […]
छपरा(सारण) : गंगा नदी पर निर्मित दोनों सड़क पुलों पर एक सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दोनों पुल पर वाहन के साथ पुलिस पेट्रोलिंग करेगी तथा एंबुलेंस भी के साथ चिकित्सा सहायता दल मुस्तैद रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी पुलिस हमेशा चौकसी बरतेगी.
इसके लिए एक सौ पुलिस पदाधिकारियों की जरूरत पड़ेगी. पुल पर पुलिस बल के जवानों को तैनात करने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. पुलिस पदाधिकारियों को पदस्थापित करने के लिए भेजे गये प्रस्ताव में दो डीएसपी, छह इंस्पेक्टर, एक दर्जन दारोगा तथा जमादार समेत एक सौ पुलिस कर्मियों की तैनाती की जरूरत बतायी गयी है.
क्या है मामला : गंगा नदी पर दोनों सड़क पुल चालू हो जाने से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया जिससे आमजनों को काफी सहूलियत हो रही है लेकिन वाहनों की संख्या में वृद्धि होने और पुल का दोनों लेन चालू हो जाने के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है. साथ ही पटना और आरा से अपराधी इस इलाके में आकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे कर पुनः उसी रास्ते वापस लौट सकते हैं. इसी तरह सारण के अपराधी भी आरा तथा पटना जाकर अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद पुनः पुल से होकर वापस लौट सकते हैं.
पुल चालू होने के बाद अंतर जिला गिरोह के अपराधियों के इस क्षेत्र में सक्रिय होने की आशंका है जिसके मद्देनजर पुलिस ने निबटने की तैयारी शुरू कर दी है.
क्या है स्थिति : डोरीगंज-आरा सड़क पुल के दक्षिण में दस किलोमीटर की दूरी तक कोई थाना नहीं है और उत्तर में डोरीगंज थाना है. अकेले डोरीगंज थाना के बलबूते पुल पर यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रित करना संभव नहीं है. इसी तरह पहलेजा- दीघा सड़क पुल के उत्तर में पहलेजा ओपी है जबकि दक्षिण में दीघा थाना है जो पुल से काफी दूर है और पुल की लंबाई दस किलोमीटर से अधिक है. दोनों सड़क पुल की लंबाई दस किलोमीटर से अधिक है और दोनों लेन के चालू हो जाने के बाद प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होगा. फिलहाल दोनों सड़क पुल के एक लेन चालू है और दूसरा लेन दो माह के अंदर चालू हो जाने की संभावना है.
दोनों सड़क पुल पर रहेंगे एक-एक डीएसपी : दोनों सड़क पुल पर सुरक्षा जांच, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक डीएसपी के नेतृत्व में 50- 50 पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया जायेगा. तीन- तीन इंस्पेक्टर, एक दर्जन दारोगा और जमादार के अलावा पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जायेगा. डोरीगंज-आरा सड़क पुल पर बबुरा के पास पुलिस ओपी खोलने की भी योजना है. बबुरा पुलिस ओपी भोजपुर जिला पुलिस के अधीन रहेगा.
सड़क पुलों पर दो डीएसपी, छह इंस्पेक्टर, एक दर्जन दारोगा की भी होगी तैनाती
क्या कहते हैं अधिकारी
गंगा नदी पर बने दोनों सड़क पुल पर सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की की गयी है और सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
अनसुइया रणसिंह साहू, एसपी, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement