दुखद. बेटे की मौत से परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़, लोगों का प्रदर्शन
Advertisement
सड़क हादसों में दो की मौत, रोड जाम
दुखद. बेटे की मौत से परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़, लोगों का प्रदर्शन दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सडक मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर थाना क्षेत्र के निजामचक गांव के समीप गुरुवार की सुबह हरी मिर्ची से भरी टेंपो की चपेट में आने से साइकिल सवार ट्यूशन पढ़ने जा रहा एक छात्र घायल […]
दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सडक मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर थाना क्षेत्र के निजामचक गांव के समीप गुरुवार की सुबह हरी मिर्ची से भरी टेंपो की चपेट में आने से साइकिल सवार ट्यूशन पढ़ने जा रहा एक छात्र घायल हो गया, जिसकी इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. इधर घटना के बाद छात्र की मौत की खबर मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने टेंपो को पलट दिया और उसे क्षतिग्रस्त कर हरी मिरची से भरी बोरियों को सड़क पर पलट कर छपरा-पटना सड़क मार्ग को जाम कर दिया,
जबकि टेंपोचालक भागने मे सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार निजामचक निवासी दिलीप राय का पुत्र विशाल उर्फ सोनू कुमार गुरुवार को अपने घर से सुबह आठ बजे साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, तभी हाजीपुर की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित टेंपो ने अनियंत्रित होकर उसके साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे एवं सड़क पर घायल होकर तड़प रहे उक्त छात्र को हाजीपुर ले गये, जहां इलाज के बाद पटना ले जाने के क्रम में उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने टेंपो में तोड़-फोड़ करते हुए उस पर लदी हरी मिर्च की बोरियों को सड़क पर पलटकर जाम व प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार को उचित सरकारी सहायता दिलाने की मांग करने लगे. लगभग चार घंटे तक आक्रोशित लोगों ने छपरा-पटना सड़क मार्ग को जाम रखा, जिस कारण कई किलोमीटर तक वाहनों को जाम में फंसना पड़ा और वाहनों पर सवार यात्रियों को भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर दिघवारा व नयागांव की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर वे लोग शांत नहीं हुए. बाद में दिघवारा बीडीओ राजमिति पासवान व थानाध्यक्ष सतीश कुमार तथा बस्तीजलाल के सरपंच नंदकिशोर यादव की पहल के बीच मृतक के परिवार को तत्काल बीस हजार रुपये की सहायता राशि देने के बाद अन्य सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर आक्रोशित लोग मानें और चार घंटों के बाद जाम हट सका.
छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा के निजामचक के पास हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement