Samastipur News:वारिसनगर : थाना क्षेत्र के छतनेश्वर वार्ड एक स्थित एक घर से मंगलवार की सुबह पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान गांव के ही अघनू राम के पुत्र प्रवीण राम (30) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार प्रवीण दीपावली की शाम अपने एक भाई व दो अन्य मित्रों के साथ घर से निकला था. बताया जाता है कि वह कहीं से नशापान कर रात में घर आकर अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठा तो परिजनों ने उसे उठाने का प्रयास किया. वह मृत पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र गांव में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. पुत्र को किसी ने नशापान के दौरान जहर मिला दिया है. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल परिजनों की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

