Samastipur News: उजियारपुर : थाना क्षेत्र के बेलामेघ पंचायत के महथी गांव वार्ड 11 निवासी स्व. बिन्देश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र सिद्धार्थ कुमार उर्फ फुड्डू (19) की मौत बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया है कि फुड्डू किसी काम से महथी चौक से दलसिंहसराय जा रहा था. इसी क्रम में मुख्तियारपुर सलखन्नी गांव में युवक की बाइक अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. लोग घटना का कारण सड़क पर बने बेक्रर के समीप अचानक ब्रेक लगाने को मान रहे हैं. जिसके कारण बाइक असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई. उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि पिछले वर्ष मृतक के पिता का भी निधन हो गया था. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के युवक की मौत से पूरा गांव गमगीन है. मृतक चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था. गांव के महथी चौक पर एक जूता-चप्पल की दुकान खोलकर अपना जीविकोपार्जन कर रहा था. लोग उस मनहूस घड़ी को कोस रहे हैं जब वह किसी काम से घर से निकला था. जानकारी मिलते ही पंस सदस्य मनोज कुमार पासवान, मुखिया अशोक कुमार महतो, उपमुखिया राकेश कुमार आदि ने संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

