22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता के विजेता बने पहलवान

कुश्ती हमारी परंपरा से जुड़ा है. इससे सिर्फ न शारीरिक सौष्ठव का विकास होता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : कुश्ती हमारी परंपरा से जुड़ा है. इससे सिर्फ न शारीरिक सौष्ठव का विकास होता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. कुश्ती की पारंपरिक कला को सहेजने के लिए वर्तमान परिवेश में युवाओं को आगे आने की जरूरत है. यह बातें गुरुवार को आरजेएसटी प्लस टू हाई पतसिया के मैदान में आयोजित चार दिवसीय अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता के फाइनल के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पूर्व सैन्य अधिकारी राणासंत सिंह ने कही. प्रतियोगिता का आयोजन लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से किया गया. जिसमें पहलवानों ने दांवपेंच व दमखम दिखाकर कुश्ती प्रेमियों को रोमांचित कर दिया. आयोजन समिति के सचिव राणा दीनानाथ सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पंजाब, मेरठ, बनारस व सीमावर्ती नेपाल, बिहार के कई जिलों के पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें पंजाब के मौसम अली व राजस्थान के हवा सिंह के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों पहलवानों ने शानदार कुश्ती कला का प्रदर्शन किया. अंततः मौसम अली ने हवा सिंह को पटखनी देकर दंगल प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव हासिल किया. निर्णायक की भूमिका राणा राजनीति सिंह व राणा पंकज सिंह ने निभाई. आंखों देखा हाल एचएम राणा अजय सिंह ने सुनाया. समिति की ओर से विजेता, उपविजेता व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को ट्रॉफी, नकद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर राणा सुबोध सिंह, राणा रघुवंश सिंह, राणा शुभेश्वर सिंह, राणा उत्तम सिंह, राणा अभिमन्यु सिंह, राणा कन्हैया सिंह, राणा गुड्डू सिंह, राणा विष्णु सिंह, राणा रामप्रवेश सिंह, राणा खड़गबहादुर सिंह, राणा शशि सिंह, राणा यश सिंह, राणा संजीव सिंह सहित दर्जनों कुश्ती प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel