Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड के रायपुर पंचायत के वार्ड दो व तीन के ग्रामीण दो दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीण पानी पीने, नहाने व कपड़े धोने के लिए यत्र-तत्र से पानी लाने को विवश हैं. बताते हैं कि इस वार्ड के करीब दो हजार की आबादी को प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचईडी के जलमीनार से पानी की आपूर्ति की जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि पानी बंद रहने से सूखे कंठ को तर करने के लिए खरीदकर पानी लाना पड़ रहा है. इस संबंध में पीएचईडी के जेई धनंजय कुमार ने बताया कि मोटर जल जाने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. मोटर बनाने के लिए मिस्री को भेजा गया है. आते ही जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

