पूसा. वैनी थाना के पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसकी पुष्टि कर थानाध्यक्ष शकील अहमद ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इसी थाना क्षेत्र के शाहपुर बघौनी गांव के उमेश साह उर्फ मुनचुन बताया. उन्होंने कहा कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेजा दिया. मोहिउद्दीननगर. थाना क्षेत्र के विशनपुर बेड़ी से एएलटीएफ की टीम ने शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एएलटीएफ प्रभारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि नितेश कुमार व अमन कुमार के पास से 3.750 लीटर विदेशी शराब बरामद की. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के मुताबिक दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उजियारपुर : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पुलिस ने छापेमारी कर एक वारंटी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें लोहागीर गांव से वारंटी मन्नू सहनी के पुत्र पप्पू सहनी, कांड संख्या 267/2023 के अभियुक्त भोला सहनी के पुत्र राजाराम सहनी व चांदचौर रामनगर से नशे की हालत में रामस्वार्थ सहनी के पुत्र सकिंदर सहनी को गिरफ्तार किया है. सभी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
लेटेस्ट वीडियो
अलग-अलग स्थानों से वारंटी समेत आधा दर्जन लोग हिरासत में
वारंट के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
