Samsatipur : शाहपुर पटोरी . थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत टांड़ा मोहल्ला निवासी शाहपुर पटोरी नगर परिषद के वार्ड संख्या-दो के पार्षद रेखा देवी के पति पूर्व छात्र नेता विकास बागान को अपराधियों ने उनके घर के निकट बुधवार की रात गोली मार दी. परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों द्वारा उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पटना के एक निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. घटनास्थल से पुलिस ने एक फेंका हुआ देसी राइफल बरामद किया है. डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी और थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि विकास बागान बुधवार की रात के 11बजे हसनपुर सूरत के टाड़ा मोहल्ला स्थित अपने घर के समीप खड़े थे. इसी दौरान अरविंद राय के पुत्र पिंटू राय अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे और उनके सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही वह गिर गये. शोर मचाने पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और उन्हें गंभीर अवस्था में लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. डीएसपी ने बताया कि उसे उसके पड़ोसी अरविंद राय के पुत्र पिंटू राय ने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारी है. इस मामले को लेकर पिंटू के भाई को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद रेखा देवी के पति विकास बागान एवं उनके परिवार से अपराधी की पुरानी दुश्मनी थी. पुलिस पिंटू राय एवं इस घटना में सम्मिलित उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है