Samastipur News: हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे जंक्शन यात्री व माल भाड़ा देने में आगे है. बावजूद यहां लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों के लंबे संघर्ष के बाद इस खंड पर चलने वाली स्पेशल अमृत भारत ट्रेन का ठहराव 24 अप्रैल से हुआ. इससे लोगों में आस जागी कि अन्य ट्रेन जो इस खंड पर लंबी दूरी की चलती है उसका ठहराव भी होगा. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. बता दें कि 24 अप्रैल को ही स्पेशल अमृत भारत ट्रेन का परिचालन का शुभारंभ हुआ था. स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार रजक से पूछने पर उन्होंने बताया कि स्पेशल अमृत भारत ट्रेन 24 अप्रैल, 11 मई, 18 मई व 4 मई को मुंबई के लिए उक्त खंड से गयी थी. इसका ठहराव हसनपुर में हुआ था. चारों दिनों में 215 यात्रियों ने हसनपुर से उक्त ट्रेन से यात्रा की थी. इसमें 52570 रुपये की राजस्व जमा हुई. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को 13, चार मई को 51, 11 मई को 58 व 18 मई को 93 यात्रियों ने हसनपुर में उक्त ट्रेन से यात्रा शुरू की. स्थानीय लोगों की मांग है कि हसनपुर रोड जंक्शन काफी पुराना स्टेशन होने के बावजूद अभी तक हसनपुर सकरी रेल लाइन का पूरा कार्य पूरा नहीं हुआ है. जबकि प्रस्तावित हसनपुर बरौली रेल लाइन का कार्य शुरू नहीं हुआ है. साथ ही अन्य विभिन्न सुविधाओं को बहाल करने की मांग रेल प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है