15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शवदाह गृह नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी

प्रखंड क्षेत्र में शवदाह गृह नहीं होने के कारण ग्रामीणों को शवों के दाह- संस्कार में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Samastipur News:बिथान : प्रखंड क्षेत्र में शवदाह गृह नहीं होने के कारण ग्रामीणों को शवों के दाह- संस्कार में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिथान बाजार के साथ-साथ सखवा, सिरसिया, करांची, चंदौली सहित आसपास के गांवों के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पास से करेह नदी गुजरने के बावजूद दाह संस्कार के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. बरसात के दिनों में नदी उफान पर रहने के कारण शवों को ले जाना और वहां दाह संस्कार करना बेहद कठिन हो जाता है. न तो लकड़ी रखने की कोई जगह है और न ही छांव या बैठने की व्यवस्था. अक्सर बारिश, कीचड़ और दुर्गंध के बीच अंतिम संस्कार करना पड़ता है. जिससे परिवार और साथ आये लोगों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि बिथान एक प्रखंड मुख्यालय होने के बावजूद यहां अभी तक शवदाह गृह का निर्माण नहीं कराया गया. जबकि इसकी मांग कई वर्षों से की जा रही है. स्थानीय समाज के लोगों ने भी इस मुद्दे को कई बार उठाया. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों की मांग है कि प्रखंड मुख्यालय या करेह नदी के किनारे एक सुविधायुक्त शवदाह गृह का निर्माण कराया जाये, जहां छांव, जल-सुविधा, लकड़ी रखने का स्थान और बिजली की व्यवस्था हो। इससे न केवल अंतिम संस्कार में होने वाली दिक्कतें दूर होंगी बल्कि स्वच्छता और सम्मानजनक माहौल में परिजनों को अपने प्रियजनों को विदाई देने में भी सहूलियत होगी. ग्रामीणों ने इस दिशा में शीघ्र पहल की अपील की है ताकि लंबे समय से चली आ रही इस बुनियादी समस्या का समाधान हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel