समस्तीपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन से संबंधित पूर्ण भुगतान, अग्रिम का समायोजन, कार्मिकों का भुगतान, विपत्र एवं बिल भुगतान की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अलग-अलग वेंडरों के द्वारा निष्पादित कार्य का बिल अभी तक भुगतान हेतु उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है. बैठक में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी वेंडर उपस्थित थे. जिलाधिकारी द्वारा समय पर वेंडरों के द्वारा उनके कार्य के विरुद्ध बिल जमा नहीं करने पर काफी नाराजगी व्यक्त की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा सभी वेंडरों को मंगलवार तक बिल जमा करने का निर्देश दिया गया. मंगलवार के बाद जमा बिल में कटौती की जायेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त 62 प्रतिशत वाहनों का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है. पूर्व में दिये गये अग्रिम के बारे में निर्देश दिया गया कि जिस मद के लिए राशि दी गई है,उसमे हुए व्यय का बिल जमा करें तथा शेष राशि निर्वाचन कार्यालय को वापस कर दें. बताते चलें कि इस बार निर्वाचन संबंधी सारे बिल, बिल समिति से पारित होने के उपरांत ही भुगतेय होंगे. सभी बिलों के जीएसटी नंबर चेक करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा मतगणना के संबंध में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. 22 उजियारपुर एवं 23 समस्तीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को समस्तीपुर कॉलेज ,समस्तीपुर में की जाएगी. बैठक में वीसी से सहायक निर्वाची पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा वीसी रूम में निर्वाची पदाधिकारी उजियारपुर सह अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी,अपर समाहर्ता आपदा राजेश कुमार सिंह,विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है